‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर ने दुनिया को कहा ‘अलविदा’
NewsBreathe. हिंदी सिनेमा की दिग्गज गायिका और ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने दुनिया को अलविदा कह दिया। आज कुछ देर पहले उनका मुम्बई के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया। वें 92 साल की थी। लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव पाई थीं ऐसे में उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।
भारत का गौरव हैं लता मंगेशकर
लता मंगेशकर का नाम गायन के दुनिया के सबसे बड़े नामों में शुमार हैं. और उन्होंने 36 भाषाओं में 36000 से ज्यादा भारतीय गाने गाए हैं. उन्हें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार और भारत रत्न भी मिल चुका है. 92 साल की लता मंगेशकर ने 12-13 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था. 40 के दशक से फिल्मों में गाना शुरू करने वालीं लता मंगेशकर ने कुछ साल पहले तक भी लगातार गाने गाए हैं लेकिन हाल के दिनों में सेहत के साथ ना देने की वजह से गायन से दूर हैं. उनका करियर काफी लंबा हैं करीब छह दशक तक उन्होंने फिल्मों में कई बड़े हिट दिए हैं. 28 सितंबर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्मीं लता मंगेशकर को स्वर कोकिला कहा जाता है.
1941 में किया रेडियो पर डेब्यू
स्वर कोकिला लता मंगेश्कर ने 16 दिसम्बर, 1941 को रेडियो के लिए पहली बार स्टूडियो में 2 गीत गाए थे. उनके बाद 400 से ज्यादा गाने गाए है।