भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, लगातार चौथी सीरीज़ जीती

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर आज खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने लगातार चौथी वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले उसने पिछले साल इंग्लैंड और श्रीलंका को हराया था। भारतीय टीम ने इस साल न्यूजीलैंड को उसके घरेलू मैदान पर धूल चटाई थी। आज हुए मैच में तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (4 विकेट) और शिखा पांडे (4 विकेट) के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 43.3 ओवरों में 161 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया। पूनम यादव के हाथ दो सफलता लगी। बाद में खेलते उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। ओपनर जेम्मिाह रोड्रिगेज दूसरे ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गईं। इसके बाद स्मृति मंधाना (63) के 15वें अर्दशतक और कप्तान मिताली राज (नाबाद 47) की बेहतरीन पारियों के दम पर 162 रन के लक्ष्य को 41.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। बता दें कि आईसीसी महिला रैंकिंग में स्मृति मंधाना नंबर एक और मिताली राज नंबर 5 पर हैं।

Add a Comment