हफ्ता वसूली व लूटपाट का 5 हजार रुपये इनामी आरोपी गिरफ्तार

अलवर जिले में थाना रामगढ़ पुलिस की कार्रवाई, हफ्ता वसूली के लिए चार दिन पहले हथियारबंद बदमाशों ने मारपीट कर लीज धारक को दी थी धमकी

अलवर, 28 अप्रैल। अलवर में रामगढ़ थाना क्षेत्र के माइनिंग जोन में हथियारबंद बदमाशों द्वारा कर्मचारी के साथ मारपीट व लूटपाट कर 1 लाख रुपये मंथली देने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहे आरोपी नौशाद खान पुत्र मिलू खान मेव (30) निवासी पूठी का बास (थाना रामगढ़) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि 23 अप्रैल को परिवादी ने थाना रामगढ़ पर रिपोर्ट दी कि बीती रात 9:00 बजे 5-6 लोग माइंस पर आए। जिनके हाथों में हथियार व लोहे की रॉड थी। बदमाशों ने हर महीने एक लाख रुपए देने की कह बिना मंथली दिये लीज नही चलने की धमकी दी और उनके कर्मचारी वीरेंद्र के साथ मारपीट कर जेब में रखें 2850 रुपए व अन्य कागजात लूट कर चले गये।

कुछ समय बाद बदमाश दुबारा आए और माईनिंग से माल भरकर जाने वाली गाड़ियों को रोककर ड्राइवर के साथ मारपीट कर माल रास्ते पर ही खाली करवा दिया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एसएचओ सवाई सिंह द्वारा शुरू किया गया।

एसपी शर्मा ने बताया कि थाना पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर बुधवार को लूट व डकैती करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर थाना क्षेत्र के जखोपुर निवासी दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। फरार चल रहे तीसरे आरोपी नौशाद खान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस कार्रवाई में एसएचओ सवाई सिंह, हैड कांस्टेबल दयाराम, कांस्टेबल मनमोहन, अजीत सिंह व कपूर चंद शामिल थे। जिसमें कांस्टेबल मनमोहन सिंह की विशेष भूमिका रही।