टॉपसेक के फाउंडर प्रकाश जायसवाल होंगे उदयपुर में सम्मानित

3 नवम्बर को ‘उदयपुर प्राइड अचीवमेंट अवार्ड 2019’ का होगा आयोजन, विभिन्न प्रतिभाएं होंगी सम्मानित

शक्ति फिल्म प्रोडक्शन के तत्वाधान में झीलों की नगरी में ‘उदयपुर प्राइड अचीवमेंट अवार्ड 2019’ का भव्य आगाज होने जा रहा है। 3 नवम्बर को उदयपुर के अनंत पैलेस में होने वाले इस सम्मान समारोह में प्रदेशभर के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिभावान लोगों को सम्मानित किया जायेगा। इस सम्मान समारोह के माध्यम से उन शख्सियतों को अवार्ड से नवाज़ा जायेगा जिन्होंने किसी न किसी रूप में अपने अविस्मरणीय कार्यों से अपने क्षेत्र में विशिष्टता प्राप्त की है।

इस सम्मान समारोह में जयपुर निवासी प्रकाश जायसवाल को भी सम्मानित किया जायेगा।प्रकाश जयपुर की कंपनी टॉपसेक के फाउंडर होने के साथ ही टॉपसेक डिजिटल मार्केटिंग के सीईओ भी हैं। टॉपसेक द्वारा डिजिटल मार्केटिंग (ऑनलाइन प्रमोशन) के क्षेत्र में प्रभावी व सराहनीय कार्य किया गया है। प्रकाश जायसवाल को डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है।

गौरतलब है की हाल ही में राजस्थान में हुए उपचुनावों में भी टॉपसेक डिजिटल टीम द्वारा मंडावा से नवनिर्वाचित विधायक रीटा चौधरी के सोशल प्रमोशन का कार्य किया गया था। 33 हज़ार से भी अधिक वोटों से मिली यह ऐतिहासिक जीत टॉपसेक की विशिष्टता को साफ़ साफ़ दर्शाती है। रीटा चौधरी को भारी मतों से मिली यह जीत मंडावा विधानसभा क्षेत्र की वोटों के अंतर के आधार पर अब तक की सबसे बड़ी जीत थी।

इतना ही नहीं पिछले 6 माह में टॉपसेक डिजिटल मार्केटिंग ने अपने कार्य क्षेत्र में विशिष्टता के कारण ही प्रदेश की फास्टेस्ट ग्रोइंग कंपनी का खिताब भी अपने नाम किया है।

Add a Comment