अर्जुन तेंदुलकर को जहीर खान ने दिखाया आईना, दे दी नसीयत
- बेस प्राइस पर अर्जुन तेंदुलकर को खरीदा है मुंबई इंडियंस ने, बोली लगाने वाली इकलौती टीम, नेपोटिज्म की उठ रही चर्चा
NewsBreatheTeam. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने अर्जुन तेंदुलकर को आईना दिखाते हुए एक नसीयत दे डाली है. अर्जुन मास्टर ब्लास्टर और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के सुपुत्र हैं. जूनियर तेंदुलकर को 20 लाख रुपये के बेस प्राइज पर मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया है. इस साल अर्जुन आईपीएल में डेब्यू करेंगे. सचिन खुद इस टीम के मेंटोर हैं. क्रिकेट में वंशवाद यानी नेपोटिज्म की चर्चा जोरों पर है. यही कहा जा रहा है कि सचिन के बेटे होने की वजह से खराब फार्म के बावजूद अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने खरीदा. ये बात इसलिए भी उठ रही है क्योंकि साल 2021 के लिए हुई नीलामी में बिकने वाले वो आखिरी खिलाड़ी थे और केवल मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली लगाई थी.
इस सबके बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए मुंबई इंडियंस के क्रिकेट हेड जहीर खान ने अर्जुन को हकीकत का आईना दिखाते हुए एक नसीहत भी दे डाली. जहीर खान ने कहा कि सचिन तेंदुलकर का बेटा होने का अतिरिक्त दबाव अर्जुन पर हमेशा रहेगा. ये ऐसी चीज है जिसके साथ जीना उन्हें सीखना होगा और ऐसे में टीम का माहौल उनके लिए मददगार साबित होगा. ये दबाव एक अच्छा क्रिकेट खिलाड़ी बनने में उनकी मदद करेगा.
धन कुबेर बन घर लौटे क्रिस मॉरिस, इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने
जहीर ने आगे कहा कि आईपीएल नीलामी में कई युवा खिलाड़ियों को चुना गया है लेकिन हर कोई उसकी चर्चा कर रहा है. उन्हें खुद का साबित करना होगा कि उनके अंदर प्रतिभा है और वो एक अच्छे खिलाड़ी हैं.
इधर, मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने भी अर्जुन को टीम में शामिल किए जाने के निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें उनके क्रिकेट कौशल की वजह से टीम में जगह मिली है. सचिन की वजह से उनके साथ बड़ा टैग जुड़ा है लेकिन वो उनसे इतर एक गेंदबाज हैं इसलिए मुझे लगता है कि सचिन अगर अर्जुन की तरह गेंदबाजी कर पाते तो उन्हें खुद पर गर्व होता.