युवराज सिंह का पावर पैक अंदाज, 4 गेंदों पर ठोक दिए 4 छक्के
- युवराज सिंह ने 22 गेंदों में तूफानी हाफ सेंचुरी ठोक दिलाई इंग्लैंड पारी की याद, सचिन-बद्रीनाथ ने भी खेली शानदार पारी, सांसद राज्यवर्धन सिंह ने की संन्यास वापिसी की अपील
NewsBreatheTeam. बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपना पुराना अंदाज फिर से दिखाते हुए चार गेंदों पर चार छक्के जड़ दिए. शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेलते हुए युवराज ने 22 गेंदों पर नाबाद 52 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने भी 60 रन की तेज तर्रार पारी खेली. सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने 42 रन बनाए. शानदार पारियों की बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 57 रन से रौंदा. इस जीत के बाद सचिन तेंदूलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. (नीचे देखें वीडियो)
युवराज सिंह की आतिशी पारी को देखते हुए भारत के पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री और ओलंपिक रजत पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह ने युवराज की टीम इंडिया में वापसी की मांग कर दी. राठौड़ ने ट्वीट करके कहा, मुझे लगता है युवराज सिंह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास वापस लेकर टीम इंडिया में वापसी करनी चाहिए. क्या कहते हो दोस्तों…?’. बता दें, युवराज सिंह ने पिछले साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है.
मुझे लगता है @YUVSTRONG12 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास वापस लेकर टीम इंडिया में वापसी करनी चाहिए।
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) March 13, 2021
क्या कहते हो दोस्तों…??#RoadSafetyWorldSeries2021
इससे पहले इंडिया लीजेंड्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों मे तीन विकेट पर 204 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 205 रनों का टारगेट दिया.
मैच में विरेंद्र सहवाग (6) के साथ पारी की शुरुआत करने आए सचिन ने अपने पुराने अंदाज में कई आकर्षक शॉट लगाकर करीब 30 हजार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. उनके हर चौके और छक्के पर दर्शकों ने जमकर शोर मचाया और सचिन-सचिन के नारे लगाए. सहवाग 16 रन के कुल योग पर आउट हो गए लेकिन सचिन ने बद्रीनाथ के साथ बल्लेबाजी का बेहतरान मुजायरा पेश करना जारी रखा.
अर्जुन तेंदुलकर को जहीर खान ने दिखाया आईना, दे दी नसीयत
सचिन अपने पुराने लय में दिखे और 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. सचिन 37 गेंदों पर 60 रन बनाकर आउट हुए जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था. अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाने वाले सचिन 111 रन के कुल योग पर मोंडे जोदेंकी की गेंद पर कैच आउट हुए.
Reverse sweep from God @sachin_rt 🔥 pic.twitter.com/SqQhB3oien
— VB (@Pilloyal) March 13, 2021
इसी बीच बद्रीनाथ (42) को राइट हैमस्ट्रींग इंजरी हुई और वह मैदान से बाहर चले गए. बद्री के जाने के बाद युवराज और यूसुफ ने तीसरे वकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की. यूसुफ 141 के कुल योग पर आउट हुए. यूसुफ ने 10 गेंदों पर दो चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 23 रन बनाए.
अब युवराज का साथ देने गोनी आए. युवराज ने अब तक अपना असल रंग नहीं दिखाया था लेकिन जांदेर दे ब्रूएन द्वारा फेंके जा रहे 18वें ओवर में लगातार चार छक्के लगाते हुए अपनी उस पारी की याद दिला दी, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में छह छक्के लगाए थे. युवराज ने अपनी 22 गेंदों की पारी में दो चौके और छह छक्के लगाते हुए नाबाद 52 रन ठोक दिए. मनप्रीत गोनी 16 रनों पर नाबाद लौटे.
YUVI on 🔥
— Official Aman Kalakaar (@Official_Amank) March 13, 2021
0,6️⃣,6️⃣,6️⃣,6️⃣,0 in the 18 over 💯✌️#RoadSafetyWorldSeries2021 #sachin #YuvrajSingh pic.twitter.com/28H1bsRcpM
205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी द. अफ्रीकी टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बाद में दबाव में आकर लक्ष्य से 57 रन दूर रह गई. उसके ओपनरों एंड्रयू पुटिक (41 रन, 35 गेंद, 6 चौके) और मोर्ने वान विक ( 35 रन, 4 चौके, 2 छक्के) ने पहले विकेट के लिए 87 रनो की साझेदारी की. पुटिक को यूसुफ पठान ने बोल्ड किया. विक 96 के कुल योग पर प्रज्ञान ओझा की गेंद पर सचिन को कैच दे बैठे.
इसके बाद अफ्रीका ने लगातार अंतराल पर अल्वारो पीटरसन (7), जांदेर दे ब्रूयन (10) और लूट्स बोसमैन (0) के विकेट गंवा दिए.अंतिम 18 गेंदों पर द.अफ्रिका को 75 रनों की जरूरत थी लेकिन मेहमान टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना पाई. कप्तान जोंटी रोड्स 22 रनों पर नाबाद लौटे.
इंडिया लीजेड्स की ओर से यूसुफ ने तीन विकेट लिए जबकि युवराज को दो सफलता मिली. सीरीज़ में इंडिया को चार जीत और इंग्लैंड के खिलाफ एक मात्र मैच में हार मिली है.