युवराज सिंह ने फिर ठोके एक ओवर में चार छक्के, टीम फाइनल में
- सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान ने खेली धुंआदार पारी, सहवाग और कैफ का भी बोला बल्ला, युवराज सिंह ने की छक्कों की बारिश
NewsBreatheTeam. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के पहले सेमीफाइनल में कप्तान सचिन तेंदूलकर की अगुवाई वाली इंडिया लेजेंड्स (India Legends) ने वेस्टइंडीज लेजेंड्स (West Indies Legends) को 12 रनों से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने विंडीज को 12 रनों से मात दी. यहां युवराज सिंह (Yuvraj Singh) फिर से अपने पुराने अंदाज में नजर आए और एक ही ओवर में चार छक्के ठोक दिए. यहां तक कि अंतिम 11 गेंदों पर उनका स्कोर 6,6,6,0,6,0,6,0,2,6,1 रहा. सचिन ने 42 गेंदों में 6 चौके, 3 छक्कों की मदद से 65 रन, सहवाग ने 17 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन, मोहम्मद कैफ (21 गेंदों में 27 रन, 2 चौके और 2 छक्के) के साथ 53 रन और फिर यूसुफ पठान के साथ 20 गेंदों में 2 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से नाबाद 37 रन बनाए.
इंडिया लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218-3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज लेजेंड्स 206-6 का स्कोर ही बना पाई. इससे पहले वेस्टइंडीज लेजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. सहवाग ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर इंडिया लेजेंड्स को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. 18वें ओवर तक वेस्टइंडीज ने मैच पकड़ रखा था लेकिन 19वें ओवर में युवराज सिंह ने न सिर्फ छक्कों की हैट्रिक लगाई, बल्कि इस ओवर में कुल मिलाकर 4 छ्क्के लगाए. युवराज ने इस ओवर में 6,6,6,0,6,0 और 20वें ओवर में भी दो छक्के लगा केवल 20 गेंदों पर 49 रन ठोक दिए. अंतिम दो ओवर में युवराज ने ऐसी तबाही मचाई कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी देखते रह गए.
https://twitter.com/Vikashverma55/status/1372208527033311233?s=20
219 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज लेजेंड्स ने दूसरे ही ओवर में 19 के स्कोर पर विलियम पर्किंस का विकेट गंवा दिया. इसके बाद ड्वेन स्मिथ और नरसिंह देवनाराण ने तेजी से 99 रनों की साझेदारी करते हुए विंडीज लेजेंड्स को मैच में पिछड़ने नहीं दिया लेकिन इरफान पठान ने स्मिथ (36 गेंदों में 63 रन, 9 चौके और 2 छक्के) और प्रज्ञान ओझा ने कर्क एडवर्ड्स (0) को आउट करते हुए विंडीज का स्कोर 120-3 कर दिया. इधर, नरसिंह देवनाराण और कप्तान ब्रायन लारा ने तेजी से रन बनाना जारी रखा और टीम को स्कोर को 19वें ओवर में 200 तक लेकर गए.
युवराज सिंह का पावर पैक अंदाज, 4 गेंदों पर ठोक दिए 4 छक्के
अंतिम ओवर में विंडीज टीम को जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी लेकिन विनय कुमार ने लारा (28 गेंदों में 46 रन, 4 चौके और 2 छक्के) को आउट कर टीम के लिए जीत के दरवाजे खोल दिए. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर विनय कुमार ने टीनो बेस्ट (2) को भी आउट कर दिया.