न्यूजीलेंड से हार के बाद क्यों ट्रेंड हो रहा है #BANIPL

  • ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #BanIPL, मीम्स शेयर कर कप्तान विराट कोहली से पूछे जा रहे प्रश्न, बीसीसीआई पर भी उठ रहे सवाल

NewsBreathe. T20 विश्वकप में फैंस को टीम इंडिया और विराट कोहली से जैसी उम्मीद थी, ठीक उसका उल्टा हुआ है. पहले पाकिस्तान और अब न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम का विश्वकप से बाहर होना करीब करीब तय है. निगाहें आज होने वाले अफगानिस्तान मैच पर है लेकिन संभावनाएं न के बराबर है. टीम की बल्लेबाजी जहां लचर रही, वहीं गेंदबाजों ने भी लुटिया डुबोने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. इसके बाद गुस्साए लोगों ने बीसीसीआई को भी आड़े हाथ लिया और आईपीएल को बैन करने की बात कही. न्यूजीलैंड से हारने के बाद ट्विटर पर #BanIPL ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स लगातार हैशटैग के जरिए आईपीएल को बैन करने की मांग कर रहे हैं. उसके बाद से ही #BANIPL ट्रेडिंग में आने लगा है.

#BANIPL कीवर्ड से लोगों के मिम्स की बरसात होने लगी है. भारतीय क्रिकेट फैंस का कहना है जब भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा नहीं कर सकती तो इतनी महंगी क्रिकेट लीग करवाने का क्या फायदा. कई निराश फैन्स मीम्स शेयर कर कप्तान विराट कोहली से पूछ रहे हैं, क्या नामीबिया और स्कॉटलैंड से जीत पाएंगे.

आइए देखते हैं कुछ शानदार मिम्म..

https://twitter.com/Abnormal_Anarth/status/1454923741058592768?s=20

https://twitter.com/RaviCho20354180/status/1455037852727709698?s=20

बड़े बेआबरू होकर हुए विश्वकप से भी बाहर! अनलकी रहे विराट कोहली

आईपीएल को बैन करने के साथ-साथ क्रिकेट फैंस भारतीय टीम में धोनी की मौजूदगी पर सवाल पूछ रहे है, जिसके लिए ट्विटर पर हैशटैग #MentorDhoni ट्रेंड कर रहा है.

https://twitter.com/OnlyKohliFans/status/1455042220273270785?s=20