पक्षियों हेतु परिंडे एवं राहगीरों के लिए लगाई पानी की प्याऊ

NewsBreatheTeam. रणथंभौर आर्ट एंड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसायटी की ओर से रॉयल सिटी मांचवा (जयपुर) में पक्षियों के लिए पानी के परिंडे बांधे गए। साथ ही साथ राहगीरों हेतु पीने के पानी की प्याऊ की व्यवस्था की गई है। सोसायटी के अनुसार, इस कार्य हेतु सामग्री की व्यवस्था उमेश्वर महादेव मंदिर रॉयल सिटी के विनोद शर्मा की ओर से की गई है तथा परिंडे बांधने एवं प्याऊ की व्यवस्था में गजेंद्र सिंह, मदन सिंह नाथावत, राजेश भदौरिया, गुमान सिंह, सन्तोष एवं रविन्द्र शर्मा ने अपना सहयोग दिया है।

इस अवसर पर कार्यक्रम की समन्वयक भारती शर्मा ने कहा कि पक्षी हो या मानव, गर्मी के मौसम में सभी को जल की आवश्यकता अधिक होती है। तपती गर्मी में परिंदे पानी के लिए न भटकें और राहगीर परेशान न हों, इसके लिए जगह-जगह परिंडे और प्याऊ की व्यवस्था की गई है. उन्होंने सहयोग के लिए सोसायटी की ओर से सभी का आभार प्रकट किया है.

सब कुछ खुला…केवल आमजन की रोजी रोटी पर लगा लॉकडाउन

Add a Comment