देश का कानून बना वक्फ (संशोधन) बिल, लागू होने की तारीख तय नहीं

वक्फ (संशोधन) बिल अब कानून बन गया है। बीती शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) बिल को मंजूरी दे दी। सरकार ने नए कानून को लेकर गजेट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब नए कानून को लागू करने की तारीख को लेकर केंद्र सरकार अलग से एक नोटिफिकेशन जारी करेगी। समुदाय विशेष द्वारा अभी भी वक्फ बिल (अब कानून) का विरोध किया जा रहा है। इस संबंध में कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी और आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने सुप्रीम कोर्ट में अलग-अलग याचिकाओं में चुनौती पेश की है। याचिकाओं में मुस्लिम कम्यूनिटी के साथ भेदभाव और मुसलमानों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। वहीं दूसरी ओर, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने भी अधिकारिक पत्र जारी कर कानून का विरोध जताया है। फिलहाल मामला अदालत में है लेकिन कानून का क्रियान्वयन होना तय है। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद इसे पूरी तरह से लागू किया जा सकता है।