टीम इंडिया में नहीं मिली जगह तो अमेरिका जाकर मचाया बल्ले से गदर

NewsBreathe. टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे और हाल में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले उन्मुक्त चंद ने अमेरिका में बल्ले से कमाल दिखाते हुए गदर मचाया हुआ है. इस बल्लेबाज को इंडियन क्रिकेट में जगह तो नहीं मिली लेकिन अमेरिका में चल रही माइनर क्रिकेट लीग में इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का परिचय देते हुए 304 रन ठोककर अमेरिका के साथ साथ भारतीय प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 3 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 90 रन है. यह रन उन्होंने 63 गेंदों में बनाए जिसमें 10 चौके और 3 छक्के भी शामिल हैं.

उन्मुक्त चंद ने माइनर लीग क्रिकेट में अब तक खेले गए 8 मैचों में 60.80 की औसत से 304 रन बनाए हैं. इस दौरान 30 चौके और 10 छक्के उनके बल्ले से निकले हैं.

बता दें, उन्मुक्त चंद ने केवल 28 साल की आयु में भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इन्होंने 2012 अंडर—19 विश्वकप में भारतीय टीम की कमान संभाली थी और विजेता बनाया था. हालांकि उनकी चर्चा भारतीय टीम के भविष्य के बल्लेबाजी में होती रही लेकिन टीम के दरवाजे उनके लिए कभी नहीं खुले. इसके बाद उन्होंने अमेरिका क्रिकेट में भाग्य आजमाने के लिए भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी.

भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं मिली जगह तो केवल 28 साल की उम्र में उठाया ये कदम

उनमुक्त ने दिल्ली और उत्तराखंड के लिए रणजी ट्रॉफी खेली है और उन्होंने 67 फर्स्ट क्लास मैच में 8 शतक की मदद से 3379 रन बनाए. उनमुक्त चंद ने टी20 क्रिकेट में भी 3 शतक ठोके हैं.