भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं मिली जगह तो केवल 28 साल की उम्र में उठाया ये कदम
NewsBreathe. उभरते हुए युवा बल्लेबाज उन्मुक्त चंद का नाम तो आपको याद ही होगा. भारत को अपनी कप्तानी में नौ साल पहले 2012 का अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद ने आज एक ऐसा कदम उठाया कि क्रिकेट को भगवान मानने वाले लोगों के लिए एक दुखद दिन बन गया. इस युवा खिलाड़ी ने टीम में जगह न मिल पाने के चलते केवल 28 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्मुक्त चंद ने 2012 का अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शतक ठोककर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था और उन्मुक्त रातों-रात स्टार बन गए. हालांकि इसके बाद वे घरेलू क्रिकेट में कुछ कमाल नहीं कर पाए.
उन्हें भारतीय टीम का भविष्य माना जा रहा था लेकिन उन्हें महज 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. उन्मुक्त ने आज ट्विटर पर संन्यास की जानकारी फैंस से शेयर की है. अपनी यादों का वीडियो भी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि अब उनके जीवन की नई यात्रा शुरू हो रही है.
उन्मुक्त ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मुझे कैसा महसूस करना चाहिए क्योंकि मैं ईमानदारी से अभी भी इसका पता लगा रहा हूं. अपने देश का फिर से प्रतिनिधित्व नहीं कर पाने का विचार सचमुच थोड़ी देर के लिए मेरे दिल की धड़कन को रोक देता है. व्यक्तिगत रूप से भारत में मेरी क्रिकेट यात्रा में कुछ शानदार पल रहे हैं. भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप जीतना मेरे जीवन के सबसे बड़े क्षणों में से एक है. एक कप्तान के रूप में कप को उठाना और देश में लाना एक विशेष एहसास था. कई मौकों पर भारत-ए का नेतृत्व करना और विभिन्न द्विपक्षीय और त्रिकोणीय सीरीज जीतना मेरी यादों में हमेशा रहेगा.’
उन्मुक्त के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 67 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 3379 रन बनाए, जबकि 120 लिस्ट ए मैच में 4505 रन जुटाए. उन्मुक्त ने 77 टी20 में 1564 रन बटोरे हैं.
बता दें कि विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, युवराज सिंह सहित कई भारतीय खिलाड़ी अंडर-19 क्रिकेट से ही निकले हैं. उन्मुक्त को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा था, लेकिन वे आगे नहीं बढ़ पाए. कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्मुक्त अमेरिका में क्रिकेट खेल सकते हैं.
बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक ऐसा कोई भी भारतीय क्रिकेटर जो अनुबंध का हिस्सा हो या नहीं हो, संन्यास की घोषणा करने से पहले देश के बाहर किसी भी प्रकार की फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं खेल सकता. युवराज सिंह को भी कनाडा में टी20 लीग खेलने के लिए संन्यास लेना पड़ा था. न्यूज ब्रीथ उन्मुक्त चंद के आगामी सफर के सुखद होने की कामना करता है.