अनूठी पहलः लग्न-टीके में आए एक लाख रुपये वापस लौटाकर बरातियों को दिलाया दहेज न लेने का संकल्प
NewsBreatheTeam. सीकर के गुणाठू गांव में बीते दिनों हुए एक शादी समारोह में वर पक्ष ने मानवीय भावनाओं का सम्मान करते हुए लग्न टीके में वधु पक्ष की ओर से आए एक लाख रुपये वापस लौटा दिए. साथ ही साथ विवाह समारोह में शामिल हुए सभी गणमान्यजनों को दहेज न लेने का संकल्प दिलाकर एक अनूठी पहल को अंजाम दिया. इस प्रेरक कारनामे के लिए राजपूत विकास मंच एवं ऱाष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन-झोटवाड़ा ने वर पक्ष की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं राजपूत समाज सहित अन्य लोगों को भी इस बात से प्रेरणा लेने को कहा.
दरअसल गुणाठु गांव में स्व.ठाकुर सा. मालसिंह शेखावत के पोते की शादी का आयोजन 25 अप्रैल, 2021 को हुआ जिसमे ठा.सा. राजेन्द्रसिंह शेखावत के सुपुत्र कुंवर सा. दिपेन्द्रसिंह का लग्न टीका लेकर आये. इस मौके पर ठा.सा. घीसुसिंह बिदावत ने अपनी सुपुत्री हंसा कंवर के विवाह आयोजन स्वरुप लग्न टीके मे एक लाख रुपये नगद उपहार स्वरुप दिये थे जिसे ठा.सा. राजेन्द्र सिंह ने वापस लौटा दिए. इतना ही नहीं, उन्होंने समाज में उपस्थित सभी लोगों को भी कन्या विवाह में किसी प्रकार का दहेज देने और पुत्र विवाह में किसी प्रकार का दहेज न लेने का संकल्प दिलाया. ठा.सा. राजेन्द्र सिंह ने इस अनूठी पहल के पीछे अपने स्व.पिता की प्रेरणा को बताया. उन्होंने इस मौके पर समाज मे बेटियों को उच्च शिक्षा दिलवाने पर भी जोर दिया.
पक्षियों हेतु परिंडे एवं राहगीरों के लिए लगाई पानी की प्याऊ
विवाह समारोह में राजपूत विकास मंच (अंसल सुशांत सिटी-II) एवं ऱाष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (झोटवाड़ा) के अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी भी उपस्थित हुए थे. उन्होंने सम्मान दहेज में दिए गए रुपये लौटाने और दहेज न लेने-देने के संकल्प की पहल को लेकर ठा.सा.राजेन्द्र सिंह की सराहना की, साथ ही समाज के लोगों को इससे प्रेरणा लेकर अनुसरण करने का निवेदन किया. इस मौके पर समाजसेवी सुरेश सिंह खानडी ने राजपूत समाज की महिलाओं के उच्च शिक्षण पर जोर देने के लिए समाज के लोगों को प्रेरित भी किया.