जमीं पर जन्नत से कम नहीं है कसौली, एक बार जरूर जाएं
सर्दी हो या गर्मी, अगर किसी हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो कसौली से बेहतर कुछ नहीं। अगर देश की जमीं पर जन्नत है तो यही है। अगर किसी हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो कसौली से बेहतर कुछ नहीं। अगर देश की जमीं पर जन्नत है तो यही है। । हिमाचल के शहर सोलन के पास है कसौली जो एक हिल स्टेशन है जहां की वादियां, घाटियां, शांत माहौल और बादलों से ढका आसमान सब कुछ ऐसा ही है जैसा हम अकसर फिल्मों में देखा करते हैं।पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइमिंग और एडवेंचर कैम्स के लिए भी यह जगह खासी पसंद की जाती है। देश के सबसे उपरी हिस्से में बसी यह जगह अपने शांत व्यवहार वाले लोगों के लिए भी काफी पसंद की जाती है। चोटी पर ठंडे मौसम में कुल्लड में गर्मागर्म चाय का तो कहना ही क्या। नए कपल या शादीशुदा जोड़ों के लिए यहां हनीमून मनाना अपनी जिंदगी की एक बेहतरीन याद बनकर हमेशा दिलों में बसा रहेगा।
अब कसौली के साथ ही उसके आसपास कुछ अन्य जगह भी हैं जहां जाकर अपने घुमने के सफर को यादगार बनाया जा सकता है।
- अगर आप गर्मी के मौसम में भी बर्फ का मजा लेना चाहते हैं तो कसौली के पास मौजूद कुफरी हिल स्टेशन जरूर जाएं। यहां पर आप स्किंग, स्केटिंग और बर्फ से खेलने का मजा उठा सकते हैं।
- कसौली के पास मौजूद नालदहरा हिल स्टेशन बहुत ही खूबसूरत जगह है. यहां पर आप रोमांचक नजारों को देखने का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर स्पेशल गोल्फ कोर्स भी देख सकते हैं। यहां पर पाइन ट्रीस के खूबसूरत नजारे आपके मन को मोह लेंगे।
- सौली के पास मौजूद है चैल हिल स्टेशन। यहां पर आप सुकून और शांति से अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं। चैल के पहाड़ों के खूबसूरत नजारे देख कर आपका मन वहां से लौटने का नहीं करेगा।
- हिमाचल का सबसे बड़ा शहर सोलन 33 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है। कसौली के पास मौजूद सोलन की हसीन वादियों में घूमने के साथ-साथ आप यहां पर बहुत सारी शॉपिंग भी कर सकते हैं।