टाइगर पॉप उर्फ अजय सिंह ने जीता इंडियाज बेस्ट डांसर का खिताब, 15 लाख रुपये के साथ जीती विटारा ब्रेजा भी

  • गुरुग्राम के रहने वाले हैं टाइगर पॉप उर्फ अजय सिंह, कोरियोग्राफर वर्तिका झा ने दिलाई नई पहचान, गीता मां, मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुइस थे शो के जज

NewsBreathe Team. सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ को 18 हफ्तों के बाद आखिरकार अपना विनर मिल ही गया. रविवार को इस शो के ग्रैंड फिनाले में 5 बेस्ट फाइनलिस्ट्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए टाइगर पॉप (Tiger Pop) ने इंडियाज़ बेस्ट डांसर की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. गरुग्राम के रहने वाले अजय सिंह उर्फ टाइगर ने केवल चमचमाती ट्रॉफी के साथ इंडियाज़ बेस्ट डांसर का खिताब अपने नाम किया, साथ ही सोनी की ओर से 15 लाख रुपये का चैक और एक मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा भी जीती. शो की शुरुआत से ही लगातार अपने डांस से जज और दर्शकों का दिल जीता था. टाइगर की कोरियोग्राफर वर्तिका झा को भी 5 लाख रुपए का चेक दिया गया है.

इंडियाज बेस्ट डांसर का खिताब जीतने के बाद उत्साहित टाइगर पॉप ने कहा कि इंडियाज़ बेस्ट डांसर जीतकर मैं बेहद खुश हूं. मुझे यकीन नहीं होता कि इंडियाज़ बेस्ट डांसर के मंच पर आने और इसे जीतने का मेरा बचपन का सपना आज सच हो गया है. मेरे पहले ऑडिशन से लेकर अपने पहले मुकाबले तक हर पाल यादगार था. वर्तिका झा जैसी कोरियोग्राफर के साथ जोड़ी बनने के बाद मुझे हर हफ्ते कुछ ना कुछ नया परफॉर्म करने और सीखने को मिला.

ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 कंटेंस्टेंट टाइगर पाॅप, मुकुल गाइन, श्वेता वॉरियर, परमदीप सिंह और सुभ्रनील पॉल के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. सभी अलग-अलग डांस फॉर्म्स में अव्वल हैं. मुकुल गाइन और श्वेता वॉरियर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. इस मौके पर मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुइस ने भी शानदार परफॉर्मेंस दिया. कृष्णा अभिषेक ने भी अपने खास अंदाज से इस शाम में हंसी का तड़का लगाया.

इंडियाज़ बेस्ट डांसर के फिनाले में धर्मेश येलांदे, राघव जुयाल, पूजा सावंत व सोनी लिव ऐप की सीरीज़ – ए सिंपल मर्डर के कलाकार सुशांत सिंह, प्रिया आनंद एवं अमित सियाल के अलावा ‘स्टोरी 9 मंथ्स की’ के कलाकार – सुकीर्ति कांडपाल और आशय मिश्रा भी शामिल हुए थे.

टाइगर पॉप की जीत पर मलाइका अरोड़ा ने कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि टाइगर पॉप हमारे पहले सीजन के विजेता बने. टाइगर जो भी करते हैं, उसमें वो काफी शानदार हैं और मुझे लगता है दर्शकों ने उनके इसी टैलेंट को देख कर अपना फैसला दिया है. वे सभी टाइगर से प्यार करते हैं और टाइगर भी इस सफलता के हकदार हैं, जो उन्होंने आज हासिल की है.

टेरेंस लुइस ने कहा कि टाइगर ने ‘बेखयाली…’ से अपना सफर शुरू किया और ‘इशकजादे’ पर खत्म किया. उनका सफर बहुत शानदार रहा है. वे अपनी मां के फेवरेट थे और अब वो इंडिया के फेवरेट बन गए हैं. उनका स्टाइल, उनका आकर्षण और उनकी परफॉर्मेंस ने हमारे दिलों को छू लिया और मुझे उनके और उनके पैरेंट्स के लिए बेहद खुशी है. टाइगर ने अपनी मां का सपना पूरा किया है और कहीं ना कहीं मैं उनसे रिलेट कर सकता हूं. मैं उनके भविष्य के सफर के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.

India’s Best Dancer Winner : टाइगर पॉप बने विनर, ट्रॉफी जीतने के बाद जताई ये इच्छा

Add a Comment