महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन की धुन फिर हुई गायब

NewsBreathe. महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन की धुन ‘अबाइड विद मी’ एक बार फिर बीटिंग रिट्रीट में सुनाई नहीं दी। इसे महात्मा गांधी की पुण्यतिथि से एक दिन पहले 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के आखिर में बजाया जाता था। 1950 से लगातार इस धुन को बीटिंग रिट्रीट में बजाया जाता रहा है, लेकिन 2020 में पहली बार इसे समारोह से हटा दिया गया। इस पर काफी विवाद होने के बाद साल 2021 में इसे फिर से समारोह में शामिल कर लिया गया था लेकिन यह दूसरी बार है जब इसे बीटिंग रिट्रीट से हटाया गया है।

गांधी जी के इस पसंदीदा भजन की जगह बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में पहली बार लता मंगेशकर का गाया गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों..’ की धुन को शामिल किया गया। इसे 1963 में कवि प्रदीप ने लिखा था। ये गाना पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को भी खास प्रिय था।

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में पहली बार गूंजी ‘ऐ मेरे वतन के लोगों…’ की धुन