स्टार प्रो कबड्डी लीग-2 में खिलाड़ियों के दांव-पेंच देख दर्शक हैरान, फाइनल आज
- बालाजी मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल और रामेश्वरम स्कूल हैं कार्यक्रम के स्पोन्सर, 50 से अधिक टीमें ले रहीं प्रतियोगिता में भाग
NewsBreathe/Rajasthan. जयपुर के कालवाड़ रोड़ स्थित मांचवा अंसल सुशांत सिटी में आयोजित स्टार प्रो कबड्डी लीग-2 में कबड्डी का आयोजन दर्शकों के शोरगुल और हूटिंग के बीच परवान पर चढ़ा हुआ है. बालाजी मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल और रामेश्वरम स्कूल के सह-सौजन्य में आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी लीग के दूसरे दिन शनिवार को भी खिलाड़ियों के दांव-पेंच देख दर्शक हैरान रह गए. एक ओर जहां दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया, वहीं खिलाड़ियों ने भी दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया. प्रतियोगिता में करीब 50 टीमें भाग ले रही हैं.
शनिवार को भी 10 से अधिक मुकाबले खेले गए. रविवार को क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेले जाने हैं. जानकारी के मुताबिक प्रतियोगिता के आखिरी दिन करीब 16 मुकाबले खेले जाएंगे. स्टार प्रो कबड्ड़ी लीग-2 के सभी मैच नॉक आउट रखे गए हैं. सब मैच 30-30 मिनिट के रहेंगे। सेमी फाइनल और फाइनल मैच 40-40 मिनिट के रखे जाएंगे.
खेलेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया की तर्ज पर आयोजित स्टार प्रो कबड्ड़ी लीग-2 की विजेता टीम को 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी जाएगी. इसी प्रकार, उपविजेता को 5100 रुपये पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे.
आयोजन समिति ने किया अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत
मुकाबलों से पहले स्टार प्रो कबड्डी लीग-2 आयोजन समिति के पदाधिकारी मंगल यादव, लोकेश यादव, रामकरण गुर्जर व दिनेश यादव ने उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य गिरिराज जोशी ने मुख्य अतिथि एवं बतौर अध्यक्ष पूर्व सरपंच हाथोज राम बाबू शर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत क़ी.
जयपुर में स्टार प्रो कबड्ड़ी लीग-2 का आयोजन, विजेता टीम को 11,000 का पुरस्कार
इनके अलावा, ग्राम पंचायत मांचवा के सरपंच जगदीश वर्मा, रामेश्वरम स्कूल के निदेशक जितेंद्र शर्मा, वेलकम आईटीआई के निदेशक भागीरथ चौधरी, चिरायु हॉस्पिटल के फिजियो विनोद शर्मा, समाजसेवी राकेश बुरी, तेज सिंह राजपुरा, कजोड़ यादव, जीतू यादव, मोहन यादव, रूपनारायण, राजू केसवा व गुलाब यादव विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.