चुनौती के रूप में सामने खड़ा है ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड, क्या इसे तोड़ पाएगी ‘आरआरआर’
- रिलीज होने से पहले ही 500 करोड़ का मुनाफा प्राप्त कर लिया है राजामौली की फिल्म आरआरआर, वितरकों पर लगा दिया है सवालिया निशान
NewsBreatheSpecial. कोरोना से पूरी तरह से पस्त हो चुके भारतीय फिल्म उद्योग की नजरें अब दक्षिण भारत के उन फिल्मकारों व सितारों की फिल्मों पर हैं जिनकी बदौलत सिनेमाघरों में रौनक लौटने की उम्मीद है। इस वर्ष की शुरूआत में दक्षिण भारत के सुपर सितारों में शामिल थलाइवा विजय की फिल्म ‘मास्टर’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कारोबार करके एक नई उ मीद जगाई है। मास्टर ने कोरोना काल में सीमित सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर चार दिन में 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके रिकॉर्ड कायम किया है। अब सिनेमाघरों, वितरकों और फिल्म फाइनेंसरों की नजरें आने वाली फिल्मों पर लगी हैं। फिल्मों की इस फेहरिस्त में लेखक निर्देशक एस.एस. राजामौली की फिल्म आरआरआर सबसे आगे है। (बाहुबली Vs आरआरआर)
प्राप्त समाचारों के अनुसार आरआरआर फिल्म के वितरण अधिकारों को 900 करोड़ रुपये में बेचा गया है। इसने सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने से पूर्व ही अपनी लागत के अतिरिक्त 500 करोड़ का मुनाफा प्राप्त कर लिया है, जो राजामौली की पिछली फिल्म बाहुबली से कहीं आगे है। 900 करोड़ के कारोबार ने जहाँ फिल्म के निर्माताओं को पूरी तरह से सुरक्षित कर दिया है, वहीं इस फिल्म को प्रदर्शित व वितरित करने वाले लोगों की पेशानी पर एक सवालिया निशान लगा दिया है कि क्या यह फिल्म पूरे देश में उसी तरह से सफल हो पाएगी जिस तरह से बाहुबली हुई थी।
यह तो तय है कि जिस दिन इस फिल्म का प्रदर्शन होगा उस दिन बॉक्स ऑफिस पर सोना बरसेगा लेकिन यह सोना कितना और कब तक बरसेगा यह कहना मुश्किल है। न्यूज ब्रीथ डॉट कॉम का आंकलन है कि आरआरआर पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर पूरे भारतवर्ष में सभवत: 100 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। यदि ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर यह फिल्म वितरकों के लिए मुनाफे का सौदा साबित होगी। (Bahubali Vs RRR)
बाहुबली के बाद ‘आरआरआर’ में राजामौली का नया सवाल: क्या अजय देवगन को गोली मार दी जाएगी?
बाहुबली के दूसरे भाग ने बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ का कारोबार करके जो इतिहास रचा है, उसे देखते हुए यह प्रश्न उठता है कि क्या राजामौली ने अपनी निर्देशकीय क्षमता से कोई ऐसा शाहकार रचा है जो उनकी पिछली सफलता के रिकॉर्ड को तोडऩे में कामयाब हो जाए। अब तक फिल्म के सितारों के जो फस्ट लुक जारी किए गए हैं उन्हें दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया है। अब देखने वाली बात यह है कि राजामौली की आरआरआर दर्शकों को प्रदर्शन के तीन दिन बाद भी सिनेमाघरों की ओर आकर्षित करती है या नहीं।