राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की फुलेरा इकाई की कार्यकारिणी का हुआ गठन

फुलेरा की संस्कार पब्लिक माध्यमिक विद्यालय में हुआ शपथ ग्रहण समारोह, विजय कुमार कुमावत बने फुलेरा इकाई अध्यक्ष, संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अनिल छिपा ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

न्यूज़ ब्रीथ/जयपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (NHRO) की फुलेरा इकाई की कार्यकारिणी का गठन संस्कार पब्लिक माध्यमिक विद्यालय, फुलेरा में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.अनिल छिपा ने नव नियुक्त सदस्यों को माला पहनाकर उनका सम्मान किया और कार्यकारिणी को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई. राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन फुलेरा में विजय कुमार कुमावत अध्यक्ष और विजय सिंह खंगारोत को उपाध्यक्ष चुनाव गया है. महेंद्र सिंह कुमावत (सिक्का) को सचिव का दायित्व सौंपा गया है. 13 सदस्यीय कार्यकारिणी में एक अध्यक्ष, 5 उपाध्यक्ष, एक सचिव, एक सह सचिव, एक मीडिया प्रभारी, एक सह मीडिया प्रभारी, एक क्षेत्र प्रभारी, एक सह क्षेत्र प्रभारी और एक कोषाध्यक्ष को शामिल किया गया है.

कार्यक्रम में संस्कार पब्लिक स्कूल के निदेशक विनोद कुमार प्रजापत भी उपस्थित रहे जिन्होंने संगठन और संगठन की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए निकट भविष्य में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन से जुड़ने की बात कही. इससे पहले वहां मौजूद अन्य पदाधिकारियों ने डॉ.अनिल छिपा का माला पहनाकर अभिवादन किया और कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद दिया.

अगर आप लोगों की सेवा करते हैं तो भगवान कई गुना देकर करता है आपकी मदद – डॉ.छिपा

इसमें पहले संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अनिल छिपा ने मंच को संबोधित करते हुए संगठन के कार्यों को जन सेवा बताया. उन्होंने संगठन की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कहा कि अगर आप किसी की 5 रुपये की भी सहायता करते हैं तो भगवान उसका कई गुना आपको वापस भी करता है. मंच को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रेरणा दायक कहानी के जरिये उपस्थित कार्य कर्ताओं में देश भक्ति के बीज बोने का प्रयास किया, साथ ही साथ राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन फुलेरा कार्यकारिणी, संगठन के पदाधिकारी और कार्यकार्ताओं को सभी जनमानक को जन सेवा करने के लिए प्रेरित करने की बात कही. डॉ.छिपा ने नव गठित कार्यकारिणी के सदस्यों को संगठन से जुड़ने और कार्य करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है.

इससे पहले मंच को संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया. इस मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन जयपुर के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी, जिला उपाध्यक्ष रिंकू कुमावत, महेश कुमावत, झोटवाड़ा विधानसभा इकाई के अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज, झोटवाड़ा इकाई के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह हाड़ा, सह सचिव जितेश शेखावत, मीडिया प्रभारी राहुल जैमन, राजेश भगरवाल (मालवीय), सीकर जिला अध्यक्ष पवन कुमार गौड़, आमेर विधानसभा से ओम प्रकाश, अविनाश चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ये हुए कार्यकारिणी में शामिल

विजय कुमार कुमावत – अध्यक्ष
विजय सिंह खंगारोत – उपाध्यक्ष
महेंद्र सिंह कुमावत (सिक्का) – सचिव
डाल चंद कुमावत – सह सचिव
डॉ.नरेंद्र कुमार कुमावत – उपाध्यक्ष (सामाजिक)
सुरेश चंद्र शर्मा – उपाध्यक्ष (न्यायिक)
पवन कुमार कुमावत – उपाध्यक्ष (अर्थशास्त्र)
राधेश्याम कुमावत – उपाध्यक्ष (अर्थशास्त्र)
आशीष प्रजापत – कोषाध्यक्ष
कानाराम कुमावत – क्षेत्र प्रभारी
पंकज कुमावत – सह क्षेत्र प्रभारी
महेश कुमावत – मीडिया प्रभारी
महेश कुमार जांगीड़ – सह मीडिया प्रभारी

Add a Comment