पिछले 5 सालों में 12वां आतंकी हमला, 136 जवान शहीद और सरकार केवल एक सर्जिकल स्ट्राइक से अपने आपको बधाई दे रही है
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हो गए। हालांकि देश के सीने पर यह कोई पहला आतंकी हमला नहीं है लेकिन देश के सपूतों का बलिदान व्यर्थ जा रहा है। ऐसा हम नहीं बल्कि पिछले 5 सालों में केन्द्र की भाजपा सरकार के शासन में हुए 12 आतंकी हमले यह बात साबित करते हैं। इन 12 हमलों में 136 जवान शहीद हुए हैं। जबकि कष्मीर में पिछले 29 सालों में सिर्फ आतंकी हमलों में देश के 5,777 जवानों को वीरगति प्राप्त हुई है। प्रधानमंत्री मोदी के पिछले 5 सालों के शासनकाल में अगर उपलब्धि देखी जाए तो केवल एक सर्जिकल स्ट्राइक ही है जिसके दम पर सरकार अपने आपको बधाई दे सकती है। सेना के निहथ्थे जवानों के सिर काट कर ले जाने, अगवा कर लेने और गोलीबारी जैसे किस्से पड़ौसी मुल्क के लिए आम बात है लेकिन कब तक सरकार केवल सर्जिकल स्ट्राइक का क्रेडिट गिनाती रहेगी, यह सोचने वाली बात है।
यह है पिछले 5 सालों में हुए आतंकी हमलों की एक लिस्ट
- उडी-मोहरा में हमला (दिसम्बर, 2014): बारामूला के उड़ी सेक्टर के मोहरा में सैन्य रेजीमेंट पर आतंकी हमला। 12 जवान शहीद। 6 आतंकी भी मारे गए।
- ख्वाजा बाग अटैक (17 अगस्त, 2016): हिजबुल का श्रीनगर बारामूला हाईवे पर सैन्य काफिले पर हमला। 8 जवान शहीद, कई घायल।
- मणिपुर में सेना पर हमला (4 जून, 2015): मणिपुर के चंदेल जिले में सेना के काफिले पर बारूदी सुरंग बिछा कर हमला। 18 जवान शहीद।
- पुंछ आतंकी हमला (11 सितम्बर, 2016): पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला। 3 जवान शहीद, 4 आतंकी मारे।
- गुरदासपुर में हमला (जुलाई, 2015): पंजाब के गुरदासपुर में आर्मी ड्रेस में आए आतंकियों ने दीनानगर पुलिस स्टेषन पर हमला किया। 4 जवान और 3 लोग मारे गए।
- पठानकोट हमला (2 जनवरी, 2016): जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला किया। मिषन 6 दिन चला जिसमें 7 जवान शहीद हुए।
- उड़ी अटैक (18 सितम्बर, 2016): सेना के कैंप में तड़के साढ़े 5 बजे सोते हुए जवानों पर 4 आतंकियों ने हमला किया। 19 जवान शहीद।
- अनंतनाग हमला (4 जून, 2016): अनंतनाग में चेकपोस्ट पर हमला। 2 जवान शहीद। एक दिन पहले बीएसएफ काफिले पर हुए हमले में 3 जवानों की जान गई।
- अमरनाथ यात्रियों पर हमला (11 जुलाई, 2017): अमरनाथ यात्रा पर जा रही बस पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। 7 श्रद्धालुओं की मौत।
- पंपोर हमला (26 जून, 2016): पंपोर के पास श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले में 8 जवान शहीद, 20 घायल।
- कैंप पर अटैक (31 दिसम्बर, 2017): पुलवामा में सीआरपीएफ की ट्रैनिंग कैंप में 185वीं बटालियन पर हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद। 2 आतंकी मारे।
- पुलवामा अटैक (14 फरवरी, 2019): हाल ही में हुए पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले में 44 जवान शहीद, कई गंभीर घायल।