अय्यर ने विनिंग सिक्स लगा दिलाई धोनी की याद, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया
- टी-20 में टीम इंडिया (Team India) की लगातार 7वीं जीत, पहले मुकाबले में मेहमान टीम को 6 विकेट से हराया
NewsBreathe_Sports. कोलकता में भारत और वेस्टइंडीज (indvswi) के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली है. ये टीम (team india) की टी-20 में लगातार 7वीं जीत रही. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने वेस्टइंडीज को 20 ओवर में 157 रन पर रोक दिया. 158 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम को हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और इशान किशन ने धुआदार शुरूआत दी. रोहित शर्मा 40 और इशान किशन ने 35 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 45 गेंदों पर 64 रन जोड़े. रोस्टन चेस ने दोनों को पैवेलियन की राह दिखाई.
.@surya_14kumar and Venkatesh Iyer take #TeamIndia home with a 6-wicket win in the 1st T20I.
Scorecard – https://t.co/dSGcIkX1sx #INDvWI @Paytm pic.twitter.com/jfrJo0fsR3
— BCCI (@BCCI) February 16, 2022
विराट कोहली (Virat Kohli) आज भी कुछ खास नहीं कर पाए और 17 के स्कोर पर फैबियन एलन को अपना विकेट दे बैठे. उप कप्तान और विकेट कीपर ऋषभ पंत (8) एक बार भी नाकाम साबित हुए.
U19 Asia Cup Final-2021: भारत ने 8वीं बार जीत खिताब
एक समय पर भारत (Team India) 114 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा मुश्किल में दिख रही थी लेकिन उसके बाद सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने 5वें विकेट के लिए 28 गेंदों पर नाबाद 48 रन जोड़कर टीम को पार लगा दिया. वेंकटेश अय्यर ने डीप मि़डविकेट के ऊपर से विनिंग सिक्स लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई. वेंकटेश ने 13 गेंदों पर नाबाद 23 रन और सूर्या ने 18 गेंदों पर नाबाद 35 बनाए.
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 157/7 का स्कोर बनाए. निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए. भारत की ओर से रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल को दो-दो विकेट, जबकि भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर के खाते में 1-1 विकेट आया.