अधिगम कोचिंग पर छात्रों का बवाल, लगे चोर चोर के नारे, पुलिस पर धमकाने के आरोप

– छात्रों ने किया अधिगम कोचिंग के पोस्टर और बैनर जलाने की कोशिश, सांसद किरोडीलाल मीणा से मदद की लगाई गुहार, पुलिस पर मिली भगत के लगे आरोप

NewsBreatheTeam. जयपुर के रिद्धि-सिद्धि चौराहे के पास स्थित अधिगम कोचिंग संस्थान पर सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे हुए छात्र छात्राओं ने हंगामा कर दिया. इस दौरान छात्रों ने संस्थान के पोस्टर और बैनर को आग लगाने की कोशिश की जिसे पुलिस ने पहुंच नाकाम कर दिया. इस दौरान बच्चों ने संस्थान के डायरेक्टर विनोद गुप्ता पर संगीन आरोप लगाते हुए ‘विनोद गुप्ता चोर है…’ के नारे भी लगाए. छात्र अपनी कोचिंग की फीस रिफंड की मांग कर रहे थे. इसी दौरान छात्रों की मैन गेट पर खड़े लोगों से हाथापाई भी हुई और कोचिंग का गेट भी टूट गया. पुलिस समझाइश कर रही है लेकिन छात्रों का हुजूम और गुस्सा बढ़ता जा रहा है. वहीं कुछ छात्रों ने पुलिस पर भी संस्थान से मिली भगत और घूस लेने का आरोप लगाया है. खबर लिखे जाने तक छात्र छात्राओं का शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन जारी है.

मामला आज सुबह ही सामने आया, जब सैंकड़ों की संख्या में अधिगम कोचिंग संस्थान (Adhigam Coaching Classes) के छात्र अपनी फीस रिफंड करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बात करने पर पता चला कि सभी छात्रों ने रीट (REET-2020), पटवार, हाईकोर्ट क्लर्क सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए अधिगम संस्थान में प्रवेश लिया था और पिछले साल जनवरी से मार्च के बीच 12 हजार से 20 हजार तक फीस जमा कराई थी. क्लास भी शुरु हुई लेकिन कोरोना वायरल और लाॅकडाउन के चलते क्लास लगनी बंद हो गई.

कुछ महीनों बाद संस्थान ने ऑनलाइन क्लासेज चलाया शुरु किया लेकिन फैकलटीज बदल किया जिसका छात्रों ने विरोध करना शुरु किया. राजस्थान सरकार द्वारा जब 16 जनवरी को स्कूल और कोचिंग संस्थान खोलने के आदेश दिए गए, उसके बाद छात्रों ने अपनी समस्या बताते हुए फीस रिफंड करने की मांग की. छात्रों का कहना है कि संस्थान पहले उन्हें एक सप्ताह से बहाने बना घुमा रहा है और शनिवार को 25 जनवरी यानि आज फीस लेने का वायदा दिया था और अब अपने वायदे से मुकर रहा है.

किसानों के बाद दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डालने की तैयारी में बेरोजगार

इस बात से आक्रोषित होकर छात्रों के हुजूम ने सुबह अधिगम कोचिंग संस्थान के मैन गेट पर हंगामा करना शुरु कर दिया. इस दौरान गेट पर खड़े कुछ लोगों से हाथापाई के दौरान मैन गेट क्षतिग्रस्त हो गया. हंगामा होते देख संस्था के डायरेक्टर विनोद गुप्ता के पीछे के गेट से गायब होने की बात कही जा रही है. छात्रों ने ‘विनोद गुप्ता चोर है…’ और ‘हमारी फीस वापिस करो…’ के नारे लगाने शुरु कर दिए. कई बच्चों ने हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

https://www.facebook.com/parsadilal.meena.3/videos/1735719089923204

हंगामे के चलते संस्थान ने पुलिस को सूचना दी. बच्चों ने गुस्से में संस्थान के बैनर और पोस्टर जलाने की भी कोशिश की जिसे पुलिस ने पहुंचकर रोका, साथ ही समझाइश की कोशिश की जो विफल होते दिख रही है. पुलिस ने अधिगम कोचिंग के अंदर जाकर भी उपस्थित मैनेजमेंट से बात की है. इधर, छात्रों ने पुलिस द्वारा संस्थान से घूस लेने और अंदर बैठकर चाय-नाश्ता करने के साथ ही बच्चों को घमकाने का आरोप भी लगाया है.

खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन कर रहे छात्रों को करीब 6 घंटे से ज्यादा हो चुका है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. प्रदर्शन के चलते सड़क पर जाम की स्थिति हो गई है. पुलिस समझाइश का प्रयास कर रही है लेकिन छात्र हैं कि पीछे हटने को तैयार नहीं. थके हारे छात्रों ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद डाॅ. किरोड़ीलाल मीणा (Dr. Kirodi Lal Meena) से मामले की जानकारी लेने और बच्चों का पक्ष रखने की अपील की है.

Add a Comment