राज्य स्तरीय जूनियर ग्रेपलिंग ( कुश्ती) प्रतियोगिता का आयोजन, 14 जिलों से 290 खिलाड़ियों ने दिखाएं दांव-पेंच
जयपुर। तीसरी सब -जूनियर ग्रेपलिंग ( कुश्ती) राज्य स्तर प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर के विधाधर नगर स्थित अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा भवन में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में राजस्थान के 14 जिलों से कुल 290 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी पदक विजेता खिलाड़ी आगामी होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुने गए प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक जीतकर जयपुर प्रथम स्थान, भीलवाड़ा द्वितीय स्थान व उदयपुर तृतीय स्थान पर रहा
इस अवसर पर प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि दिनेश कपूर चेयरमैन रेसलिग कमेटी ऑल इंडिया, महासचिव बिरजू शर्मा, राजस्थान यूनिवर्सिटी खेल विभाग सचिव प्रमोद सिंह, रणजीत सिंह सोडाला, राधे गोविंद माथुर, समाजसेवी सुरेश सिंह खानडी ने प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार व प्रशस्त पत्र व पदक देकर सम्मानित किया।
सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को आगामी होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया। प्रतियोगिता में व्यवस्थापक करण कुमावत की अहम भूमिका रही। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर GCR के महासचिव महेश कुमार कुमावत ने प्रतियोगिता में पधारे हुए मुख्य अतिथियों, सभी जिला सचिव एवं कोच का धन्यवाद व्यक्त किया।