आज है रोमांस के किंग और बाजीगर खान का हैप्पी हैप्पी बर्थडे
News Breath Team: रोमांस के किंग कहे जाने वाले बाजीगर खान यानि शाहरूख खान (Shahrukh Khan) का आज हैप्पी हैप्पी बर्थडे है. आज उन्होंने अपने जीवन के 56 सावन पूरे कर लिए. किंग ऑफ रोमांस का जन्म आज की के दिन दिल्ली में हुआ. 180 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हिंग खान ने अपने अभिनय की शुरूआत टीवी शो सर्कस से की. इसके बाद उन्होंने फौजी धारावाहिक में काम किया और यहां से उनकी किस्मत बदलनी शुरू हुई.
1992 में आयी दिवाना शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की पहली फिल्म थी. उसके बाद उन्होंने राजू बन गया जैंटलमेन, यश बॉश सरीकी कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें शोहरत मिली 1993 में आयी फिल्म डर से, जिसके बाद उन्होंने कभी पलट कर नहीं देखा. इसी साल उनकी फिल्म बाजीगर ने तो बॉक्स आॅफिस पर अपने झंडे गाड़ दिए. दोनों फिल्मों उनकी जीवन की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में शामिल रहीं. दोनों ही फिल्मों में उन्होंने विलेन का रोल अदा किया. इसके बाद आदित्य चोपड़ा की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म ने उन्हें किंग आॅफ रोमांस का खिताब दिलाया. यह फिल्म मुंबई के मराठा मंदिर सिनेमाहॉल में 1000 हफ्तों से भी ज्यादा लगी रही. इस फिल्म को 10 फिल्म फेयर अवॉर्ड मिले हैं. करण अर्जुन भी उनकी सक्सेलफुल फिल्मों में से एक रही.
1997 में यश चोपडा की दिल तो पागल है, 1999 में मोहब्बतें, दिल से आदि फिल्मों में उन्होंने लव स्टाइल अभिनय किया. वहीं कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो और 2002 में आयी फिल्म देवदास में उन्होंने सिरियस एक्टिंग का लोहा मनवाया.
2004 में शाहरूख खान (Shahrukh Khan) ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस Red Chillies Entertainment की शुरूआत की जिसकी पहली फिल्म 2005 में आयी पहेली थी जिसका निर्देशन अमोल पालेकर ने किया था. इसके बाद रावन, बिल्लू बारबर जैसे फिल्में भी इसी बैनर के अंदर बनी जो फ्लॉप रहीं.
2007 में यश चोपड़ा की चक दे इंडिया ने उन्हें फिर से सफलता के सातवें मुकाम पर पहुंचा दिया. इस फिल्म में उन्होंन एक हॉकी कोच ‘कबीर खान’ का किरदार निभाया. इसी साल आयी उनकी फिल्म ओम शांति ओम, उसके बाद माई नेम इज खान, रब ने बना दी जोड़ी, चैन्नई एक्सप्रेस, डॉन, डॉन 2 अन्य सुपरहिट फिल्में रहीं. 2012 में आयी फिल्म जब तक है जान यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी आखिरी फिल्म रही. 2014 में हैप्पी न्यू ईयर एक सुपर हिट फिल्म रही जिसने पहले दिन 42 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स आॅफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. उसके बाद उनके करियर में हल्की सी ढलान आयी. 2015 में दिलवाले, 2017 में रईस, डियर जिंदगी, फैन, जब हैरी मीट सैजल और आनंद एल रॉय की जीरो फिल्मों ने वो प्रदर्शन नहीं किया जिसकी शाहरूख खान ने अपेक्षा की जाती है.
To my brother, the awesomely cool Mr. @Mohamed_Alabbar and @BurjKhalifa @emaardubai. Thanks for making me shine so bright. Your love and kindness is unsurpassable. Wow! This is really the Tallest I have ever been. Love u Dubai. It’s my birthday and I’m the guest! pic.twitter.com/8oFAQCqNbD
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2019
फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी पर शो भी किए. कौन बनेगा करोड़पति का एक सीजन, क्या आप पांचवी पास से तेज हैं भी हॉस्ट किया.
इस तरह किंग खान शाहरूख खान (Shahrukh Khan) का फिल्मों का शो अनवरत चालू है. न्यूज ब्रिथ उन्हें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देने के साथ आशा करता है कि उनका ये अभिनय और मनोरंजन का कारवां यूं ही आगे बढ़ता रहे.