श्रीनगर: डल झील में अनुराग ठाकुर और शाहनवाज हुसैन की नौका डूबी, कई मीडियाकर्मी भी थे मौजूद

  • डीडीसी चुनाव प्रचार में गए हुए थे दोनों नेता, भाजपा नेता तरुण चुग के साथ कई कार्यकर्ता भी थे सवार नौका में, डीडीसी चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी हैं अनुराग ठाकुर

NewsBreatheTeam. जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए प्रचार के दौरान श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की नौका (शिकारा) डल झील में डूब गई. इस नौका में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कई मीडियाकर्मी भी सवार थे. अधिकारियों ने इसकी जानकारी मीडिया को दी. हालांकि इस हादसे में सभी लोग बाल-बाल बच गए. यह घटना उस समय हुई जब नाव झील के तट के नजदीक पहुंच गई थी. स्थानीय लोगों, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF)  के जवानों और पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को बचाया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शिकारा रैली का नेतृत्व कर रहे थे. वह जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी हैं. भाजपा नेता तरुण चुग भी रैली में मौजूद थे.

बता दें जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के छठे चरण के तहत 18 जिलों की 31 सीटों पर हो रहे मतदान में रविवार दोपहर एक बजे तक 42.79 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में मतदान सुचारू रूप से चला और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.

उन्होंने बताया कि जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है, जहां 63.07 प्रतिशत वोट पड़े हैं जबकि कश्मीर के शोपियां जिले में मात्र 3.66 फीसदी मतदान हुआ है. राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, जम्मू क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक 56.90 फीसदी मतदान हुआ, जबकि कश्मीर क्षेत्र में 26.28 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

मतदान दो बजे खत्म गया है, लेकिन अंतिम आंकड़े अभी जारी नहीं किए गए हैं. जम्मू मंडल में मतदाता सुबह सात बजे मतदान का समय शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. जम्मू के अधिकतर हिस्सों में सुबह में घना कोहरा था.

Add a Comment