राजस्थान के सियासी घमासान के बीच एसओजी को मिली बड़ी कामयाबी
August 1, 2020
राजस्थान के सियासी घमासान के बीच एसओजी को बड़ी कामयाबी मिली है. विधायक खरीद-फरोख्त की ऑडियो टेप जांच में सही पाई गई. एसओजी ने ऑडियो टेप की एफएसएल जांच करवाई वो सही निकली है. इसका मतलब ये है कि टेप से किसी तरह की कोई छेडछाड़ नहीं की गई है. आगे की जांच के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के आवाज के नमूने की जांच जरूरी है जिसके लिए एसओजी ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में अर्जी लगाई है. एसओजी ने कहा है कि नोटिस देने के बावजूद गजेंद्र सिंह और भंवर लाल शर्मा वॉयस सैंपलिंग के लिए नहीं आ रहे हैं. उधर कोर्ट में मुख्य आरोपी संजय जैन ने भी वॉयस सैंपलिंग देने से मना कर दिया है. दो आरोपी भी वॉयस सैंपल देने से मना कर चुके हैं. अब गेंद कोर्ट के पाले में चली गई है. वहीं कांग्रेस सरकार को थोडी राहत मिली है.