समाजसेवा- कच्ची बस्ती के 100 परिवारों को बांटा राशन
NewsbreatheTeam. होटल सवामणी एवं रेस्टोरेन्ट खाटूश्यामजी के निदेशक अंकित अग्रवाल के द्वारा एक ख्वाहिश एजुकेशन फाउंडेशन के मार्गदर्शन में सीकर जिले में कोरोना से पीडित, बेरोजगार व असहाय सीकर की कच्ची-बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों के सहयोग हेतु 14-15 सामग्री युक्त सम्पूर्ण राशन किट लगभग 100 परिवारों को वितरित किये गये। इस मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन दांतारामगढ़ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अंकित अग्रवाल ने बताया बाबा श्याम के आशीर्वाद से यह राहत सामग्री वितरण करने का पुण्य कार्य विश्व के कोने-कोने में बसे श्याम भक्तो के आशीर्वाद व सहयोग से सम्पन्न हो पाया है।
राहत सामग्री वितरण दौरान अंकित अग्रवाल, नवीन गोयनका, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन दांतारामगढ़ तहसील अध्यक्ष डाॅ.सचिन शर्मा, कोषाध्यक्ष नमन अग्रवाल, जितेन्द्र पुनिया, गोविन्द अग्रवाल, एक ख्वाहिश एजुकेशन फाउंडेशन की निदेशिका सुनिता चौधरी, भाजपा नेता मदन जांगिड, छात्र संघ उपाध्यक्ष भावना शर्मा,करिश्मा शर्मा, प्रीति जैन, लौकेश मीणा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।