हिमाचल के 6 जिलों में भारी बर्फबारी, असर कई राज्यों पर पड़ा, बारिश के साथ मौसम में ठंडक का अहसास

पूर्वी इलाकों में भू-स्खलन से सड़कें बंद, शिमला का तापमान 10 डिग्री तक गिरा, पंजाब-राजस्थान सहित कई राज्यों में बारिश

हिमाचल के 6 जिलों में भारी बर्फबारी होने से मौसम में फिर से ठंडक का अहसास होने लगा है। पिछले एक सप्ताह से हो रही बर्फबारी के बाद शिमला का तापमान 10 डिग्री गिरकर जीरो पर आ पहुंचा है। अन्य जिलों में बारिश हो रही है जिससे नेशनल हाईवे दलदल में तबदील हो गया है। यह रास्ता करीब 12 घंटों तक आवाजाही के लिए बंद है। पूर्वोतर के कुछ जिलों के स्कूलों की छुट्टी की घोषणा भी हुई है। तेज हवाओं का दौर जारी है जिससे कई हवाई उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। बात करें अन्य राज्यों की तो पूर्वी क्षेत्र में बर्फबारी का असर देश के अन्य राज्यों में भी देखने को मिला है। पंजाब सहित राजस्थान में पिछले तीन दिन से रूकरूक कर हल्की बारिश हो रही है जिससे तापमान में 4 से 6 डिग्री तक की गिरावट आई है। राजस्थान के जयपुर सहित कई जिलों में आज सुबह का मौसम खराब रहा। कई जिलों में हल्की बारिश की सूचना मिली है। प्रदेशभर में तेज हवाओं का दौर जारी है। अन्य राज्यों में भी हालात कुछ एक जैसे बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिन तक स्थिति सामान्य होने की संभावना है।

Add a Comment