श्रीडूंगरगढ़ देव धाम: भगवान देवनारायण मंदिर की मूर्ति सत्यापना के साथ पुनःनिर्माण का कार्य संपन्न
न्यूज़ ब्रीथ टीम (बीकानेर, राजस्थान)। प्रदेश के बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में स्थित भगवान देव नारायण जी के मंदिर में मूर्ति सत्यापन के बाद मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न हुआ। पिछले महीने 5 मई को नगर पालिका के दस्ते द्वारा अतिक्रमण के नाम पर भगवान देव नारायण जी के मंदिर को डोजर की मदद से तोड़ दिया गया था। आज तकरीबन डेढ़ महीने के अंतराल पर मूर्ति सत्यापन के साथ पुनः निर्माण का कार्य सम्पन्न हुआ। पुनः निर्माण के कार्य को सामंजस्य के साथ पूरा करवाने में राष्ट्रीय गुर्जर महासभा और राजस्थान सरकार की अहम भूमिका रही।
आज गुरुवार सुबह मूर्ति सत्यापन की पूजा शुरू होने से पहले गलवान घाटी में शहीद हुए वीर पुत्रो की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और दीवंगत आत्माओं को भगवान द्वारा स्वर्ग में स्थान देने की प्रार्थना की गयी।
आखिर गणेश जी को क्यों कहते हैं गणपति बप्पा मोरया
मंदिर में मूर्ति स्थापना के अवसर पर जयपुर से पधारे राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के अध्यक्ष मुख्य अतिथि कर्नल देव गुर्जर ने संबोधन में पूरे भारत वर्ष के गुर्जर समाज, समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार, गोपाल उर्फ शंकर सिंह गुर्जर बीकानेर जिला अध्यक्ष, बजरंग श्रीडूंगरगढ़ प्रभारी, रामधनजी तहसील अध्यक्ष, दिव्या गुर्जर प्रदेश महिला महामंत्री, रामकरण गुर्जर प्रदेश महामंत्री, महेश गुर्जर प्रदेश युवा अध्यक्ष और भंवरजी के नेतृत्व में स्थानीय कार्यकर्ताओं को बधाई और आभार प्रकट किया. मुख्य अतिथि ने उम्मीद जताई कि सभी भगवान देवनारायण जी के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए समाज और देश की उन्नति में काम करते रहेंगे।
कर्नल गुर्जर ने हरियाणा, पंजाब, जम्मू एंड कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के महानुभावों द्वारा उनके सहयोग के लिए राजस्थान के समाज की ओर से धन्यवाद करते हुए वार्षिक मेले का आव्हान किया. उन्होंने बताया कि आज ही के दिन प्रत्येक वर्ष 24 जून को श्रीडूंगरगढ़ देव धाम पर मेले का आयोजन किया जाएगा. भगवान के दर्शनों के लिए वहां पधारे केशरा राम गोदारा ने मुख्य सड़क से लेकर देवधाम तक सड़क बनाने के कार्य का आव्हान करते हुए समाज की जोधपुरिया से निवाई फॉरलेन की मांग और अजमेर स्थित नाग पहाड़ पर उचित सड़क निर्माण की मांग सरकार से जल्दी स्वीकृत करवाने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर स्थानीय देव भक्तों ने साफा एवं माला पहनाकर आये हुए अतिथियों का सम्मान किया। कोरोना के प्रतिबंधों के मध्यनजर अपने स्थान से ही डॉ. यूनुस चौधरी अध्यक्ष जम्मू कश्मीर, हाजी काशिम खटाणा अध्यक्ष पंजाब, डॉ. निसार अवाना एवं सफी चेची राष्ट्रीय वाईस प्रीसिडेंट, कालुदीन हिमाचली परभरी हिमाचल प्रदेश, गामा गूर्जर प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड, प्रो. प्रकाश राव प्रदेश अध्यक्ष हिमाचल, श्याम गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश, राज कुमार गुर्जर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, महताब मोहम्मद गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष उत्तरप्रदेश, रुहेल गुर्जर राष्ट्रीय महामंत्री एवं डॉ. राजेश कोकारे प्रदेशाध्यक्ष महाराष्ट्र सब द्वारा मंदिर के पुनः निर्माण पर राजस्थान की गहलोत सरकार एवं नागरिकों के सहयोग के लिए आभार जताया।
कार्यक्रम के अंत में मंदिर निर्माण कार्य समिति अध्यक्ष जगदीश गुर्जर ने सबका धन्यवाद करते हुए भगवान श्रीदेवनारायण जी के जयकारे के साथ कार्यक्रम समापन किय। इस अवसर पर रतिराम गुर्जर, मंगतु राम, सुगन चंद गुर्जर, लाल चंद गुर्जर, मदन लाल गुर्जर, कन्हैया लाल गुर्जर, जगदीश प्रसाद, राज कुमार, भंवर लाल, रामधन, रामचंद्र उर्फ पप्पू गुर्जर एवं सूरजा राम गुर्जर बीकानेर वाले, गोपाल उर्फ शंकर गुर्जर और राधे श्याम सारस्वत सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।