सोशल मीडिया पर जोहान्सबर्ग के लॉर्ड बने शार्दुल, हर तरफ ठाकुर का जलवा

  • हर तरफ छाया लॉर्ड शार्दुल ठाकुर का जलवा, 7 विकेट लेकर तोड़ी अफ्रीकी टीम की कमर, सोशल मीडिया पर मीम्स की हुई बरसात

NewsBreathe_ViralPost. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) ने जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन धमाल के साथ साथ तहलका मचा दिया. शार्दूल ने दिन के पहले सत्र के खेल में सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट और दूसरे सत्र में 4 विकेट लेकर अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ ली. शार्दूल ठाकुर ने करियर बेस्ट परफॉर्मेंस करते हुए 61 रन देकर सात विकेट हासिल किए. शार्दूल (Shardul Thakur) इस ग्राउंड पर एक पारी में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अनिल कुंबले (53/6) का रिकॉर्ड तोड़ा. शार्दुल के प्रदर्शन पर विराट कोहली ने भी तालियां बजाकर उनकी सराहना की. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने शार्दुल ठाकुर को लॉर्ड शार्दुल की पदवी दे दी.

ठाकुर (Shardul Thakur)  के शानदार प्रदर्शन के चलते अफ्रीकी टीम 229 पर सिमट गई. हालांकि इसके बाद टीम इंडिया की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और दूसरी पारी में भारत ने 85/2 रन बनाकर सत्र को समाप्त किया. चेतेश्वर पुजारा (35) और अजिंक्य रहाणे (11) नाबाद पर हैं. कप्तान केएल राहुल 8 और मयंक अग्रवाल 23 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया के पास अब 58 रनों की बढ़त है.

Rahane without opening the account, Pujara also failed, the fans made fun of him

लॉर्ड शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की मिम्स की बारिश हो गई. आइए जानते हैं कि फैंस ने शार्दूल को लेकर क्या कहा..

https://twitter.com/_iamjusticee_/status/1478307643676520451?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1478307643676520451%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=about%3Asrcdoc