एक मिसाल – सीकर के शंकरलाल शर्मा ऑक्सीजन प्लांट के लिए देंगे वित्तीय सहयोग, 10 लाख की पहली किस्त जारी

NewsBreatheTeam. देश में कोरोना महामारी के चलते देशभर के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी जो रही है जिसके चलते कई अस्पतालों में मरीज़ों की मौत की खबरें आ रही हैं। ऐसे कठिन वक्त में सीकर के डॉ. शंकरलाल शर्मा (चोटिया) दानदाता बनकर सामने आए हैं। लोगों की तकलीफ को देखते हुये उन्होंने एक बड़ी राशि सीकर सांवली में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट बनाने के लिये देने की घोषणा की है, जिसकी पहली किस्त 10 लाख रुपये का चैक ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली कम्पनी को जारी कर दिया गया है।

भामाशाह डॉ. शंकर लाल शर्मा (चोटिया) एक उद्योगपति है और खोरी रामपुर सीकर के निवासी है। वे वर्तमान में बैंगलोर में निवास कर रहे हैं। शनिवार को प्लांट लगाने वाली कम्पनी के इंजीनियरों की टीम के साथ सीकर सांवली में जगह के लिये और सीकर जिले के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक हाईलेवल मिटिंग हुई जिसमें ये तय हुआ की जल्दी से जल्दी कार्य शुरू किया जाये।

डॉ. शंकरलाल शर्मा (चोटिया) के इस समर्पण और मानव सेवा के लिये किये गये इस कार्य के लिये न्यूज़ ब्रीथ आपको बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता है। आपने समाज गांव, शहर, और परिवार का नाम रोशन किया है और इस कोरोना जैसी महामारी के वक्त ‘मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और सबसे बड़ा धर्म है’ मंत्र को साकार किया है।

Add a Comment