आत्मनिर्भरता महिला सशक्तिकरण की पहली शर्त है : अपराजिता

NewsBreathe. जयपुर के 225 कैफे में कला मंज़र संस्था और शिल्पायन प्रशिक्षण संस्थान के साझा प्रयासों से आयोजित मासिक टॉक शॉ ‘अपराजिता ‘ की तीसरी श्रृंखला आयोजित की गई जिसमें इसबार मुख्य वक्ता के रूप में ऑटो चालक, रंगकर्मी, नृत्यांगना हेमलता कुशवाह को आमंत्रित किया गया। इसबार के आयोजन की विशेष बात ये रही कि इसमें शहर के कुछ प्रमुख NGO के प्रतिनिधि व संचालक उपस्थित रहे। डिवाइन सौल संस्था की ओर से तुलसी का पौधा उपहार स्वरूप दिया गया।

अपराजिता

इस बार का टॉक शॉ आखिरी में संगीतमयी शाम में बदल गया। सभी ने गीत व नृत्य के साथ जाते हुए साल को विदा करते हुए मंगलकारी नववर्ष के लिए प्रार्थना की और नववर्ष में टॉक शॉ को नया रूप देने पर भी विचार विमर्श किया।