सतीश पूनिया का वसुंधरा राजे से टकराव से इनकार, कहा मिलकर चुनाव लड़ेंगे

News Breath Team: भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनिया रविवार को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वसुंधरा राजे के सरकारी आवास पहुँचे। ये एक औपचारिक मुलाकात रही। वहाँ से बाहर आकर पूनिया ने मीडिया से बात की। पूनिया ने कहा कि राजे लम्बे समय से जयपुर से बाहर थी इसलिए उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। चूँकि अब वे यहां वापिस आ गई इसलिए उनसे अब मुलाकात हो पाई। इसके कोई सियासी मायने नहीं निकालने चाहिए। ये दीवाली के बाद एक सामान्य मुलाकात थी।

पूनिया ने साफ कि हम दोनों में कोई मतभेद नहीं है। हमने निकाय चुनाव और भाजपा की आगामी रणनीति के बारे में बात की। राजे जी पूर्व मुख्यमंत्री रही है और उन्हें राजनीति का खासा अनुभव है। वे पार्टी की एक अहम नेता हैं और उनका एक अलग कद है। उन्होंने आगामी निकाय चुनावों में हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया है।
पूनिया ने कहा कि मैने राजे जी को निकाय और भाजपा की रणनीति के बारे में बताया औऱ उन्होंने सभी बातों में सहमति जताई।

राजे के निकाय चुनाव में कुछ नामों की सिफारिश करने की अफवाहो से इनकार करते हुए पूनिया ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने किसी का नाम आगे नहीं किया।

निकाय चुनावों पर बात करते हुये पूनिया ने कहा कि वेसे तो एक धारणा होती है कि सरकार को चुनाव में सहूलियत मिलती है लेकिन इस बार ये धारणा बदल जायेगी। पूनिया ने ये भी बताया कि 1 या 2 दिन में सारे टिकट फाइनल कर दिए जायेंगे।

Add a Comment