भिंबिरसा इमेंस फाउंडेशन की डॉ. सरिता पांडे को मिला इंडियन आइकन अवार्ड
NewsBreathe/NewDelhi. नेशनल हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा लीला एंबिएंस होटल नई दिल्ली में आयोजित इंडियन आइकन अवार्ड एवं मानव अधिकार की कार्यशाला में झारखंड की रहने वाली भीम बिरसा इमेस फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. सरिता पांडे को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री मामा नतुंग नाथ के द्वारा सम्मानित किया गया है।
डॉ. पांडे द्वारा अपने क्षेत्र में कई वर्षों से लगातार पौधे लगाना, गरीबों को भोजन खिलाना, कपड़े वितरित करना, नि:शुल्क शिक्षा देना एवं जागरूकता अभियान कैंप के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का जैसे कई कार्यक्रम चलाकर समाज सेवा की जा रही है।
इंडियन आइकन अवार्ड के लिए चयनित होने पर डॉ. सरिता पांडे ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार छिपा, राष्ट्रीय सचिव रश्मि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष यादव और जयपुर संभाग के अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था और अच्छा कार्य करेगी जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ मिल सके।