देश की 60 विभूतियों को सम्मानित करने जा रही समर्पण संस्था, आयोजन 16 को जयपुर में
जयपुर। समाज के लिए कार्य करने वाली समर्पण संस्था का राष्ट्रीय अवॉर्ड सम्मान समारोह 16 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित होने जा रहा है। इस समारोह में देश के कोने कोने से समाज एवं अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाली चुनी गई 60 विभूतियों को 14 श्रेणियों में समर्पण समाज गौरव-2022 अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान के सियाम ऑडिटोरियम में आयोजित होना है। इस आयोजन में इनके अलावा, 18 युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं को समर्पण युवा जाग्रति 2022 अवार्ड से सम्मानित किया जाने वाला है।
जरूरतमंद, असहाय और पीड़ितों की सहायतार्थ विगत 10 वर्षों से कार्य कर रही समर्पण संस्था देशभर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 60 व्यक्तियों को ’समर्पण समाज गौरव 2022′ अवार्ड से सम्मानित करने जा रही है। ये अवार्ड समाजसेवा, कला और पत्रिकारिता सहित कुल 14 श्रेणियों में दिया जायेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिक्किम के पूर्व राज्यपाल व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस. एन. भार्गव होगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आई.ए.एस. व पूर्व विधायक, पूर्व अध्यक्ष राज्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग व पूर्व अध्यक्ष राजस्थान लोक सेवा आयोग श्री हनुमान प्रसाद करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव आईएएस सुबीर कुमार, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व विश्व हिन्दी साहित्य परिषद के कुलाधिपति डॉ. एच. सी. गणेशिया, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जयपुर की क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी, वाणिज्य कर विभाग के पूर्व उपायुक्त शंकर लाल मेहरानियां, सेवानिवृत्त सहायक शासन सचिव युवराज शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी व होटल ग्रांड सफ़ारी के प्रबन्ध निदेशक पवन गोयल, एन. एस मीडिया व शकुन होटल एवं रिसॉर्ट्स के प्रबन्ध निदेशक जे. डी. माहेश्वरी, समाज सेविका व व्यवसायी सुनिता दामिनी शिरकत करेंगे।
विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आई ए एस डॉ. बी.एल. जाटावत, सेवानिवृत कर्नल एस. एस. शेखावत, आप के सवाल चैनल के निदेशक अनिल कुमार अग्रवाल, लेखिका व समाज सेविका पुर्णिमा पाठक शर्मा, सिविल कॉन्ट्रैक्टर मदन लाल वर्मा को आमंत्रित किया गया है।