हिट है सलमान खान की फ़िल्म राधे का ट्रेलर लेकिन लागत निकल पाना मुश्किल
NewsBreathe_Special. सलमान खान (Salman Kham) की पिछले वर्ष से तैयार पड़ी फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर (Radhe Trailer) देखने के बाद साफ झलकता है कि यह बोनी कपूर की फिल्म वांटेड का सीक्वल है, जिसे सीक्वल के तौर पर नहीं अपितु नई फिल्म के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। ट्रेलर में वर्ष 2009 में प्रदर्शित हुई वांटेड के कुछ दृश्यों की झलक भी नजर आती है। साथ ही इस फिल्म के दो मुख्य किरदार गोविन्द नामदेव और स्वयं सलमान भी उन्हीं अवतारों में हैं जो उन्होंने वांटेड में निभाए थे।
सलमान खान की प्रभुदेवा के साथ यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले सलमान खान उनके साथ वांटेड और दबंग-3 में काम कर चुके हैं। ट्रेलर में एक लाइन में फिल्म की कहानी को बयां कर दिया गया है। ट्रेलर देखने के बाद यह अहसास हो जाता है कि इस फिल्म में सलमान खान के वही पुराने लटके-झटके और एक लाइन वाले संवाद हैं जो उन दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल होंगे जो सलमान खान के हार्डकोर प्रशंसक हैं।
ट्रेलर में अपराध की दुनिया की एक झलक साझा की गई है जिसके खिलाफ राधे को खड़ा किया जाता है। रणदीप हुड्डा की परदे पर मौजूदगी शानदार है। अपने गैटअप से वे एक विलक्षण खलनायक के अवतार में परफेक्ट दिख रहे हैं। भारत के बाद दिशा पाटानी और जैकी श्रॉफ सलमान खान के साथ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि ट्रेलर में इनकी एक-एक झलक दिखाई गई है। इस झलक से स्पष्ट होता है कि उन दोनों के किरदार में बहुत रेंज और गहराई है।
राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई को सलमान खान फिल्म्स ने जी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को देश के उन सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है जो खुले हुए हैं। उत्तर भारत के कुछ राज्यों में तो लॉक डाउन है जिसके चलते सिनेमाघर बंद हैं लेकिन दक्षिण भारत के सिनेमाघर पूरी तरह से खुले हैं।
कोरोना के चलते घरों में दुबके बैठे दर्शकों को सलमान खान राधे के जरिये सिनेमाघरों में ला सकेंगे इसकी उम्मीद नगण्य नजर आती है। देश के कई राज्यों में सिनेमाघर पूरी तरह से बंद हैं। ऐसे में यह फिल्म अपनी लागत को सिनेमाघरों से तो नहीं निकाल पाएगी यह निश्चित है। महामारी के इस दौर में अब तक जितनी भी फिल्में प्रदर्शित हुई हैं उनमें से कोई भी फिल्म ऐसी नहीं है जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकालने में सफलता प्राप्त की हो। एक मात्र निर्माता निर्देशक दिनेश विजन की फिल्म रूही जरूर ऐसी रही जिसने कमोबेश अपनी लागत निकालने में सफलता प्राप्त की। जॉन अब्राहम की मुम्बई सांगा का जो हश्र हुआ उसके बाद किसी बड़े निर्माता ने अपनी फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं किया है।