एकदम अलग लुक में दिखे सचिन, देशवासियों को जारी किया एक संदेश

  • सोशल मीडिया पर सचिन ने जारी किया एक भावुक संदेश, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में कोरोना की चपेट में आ गए थे सचिन तेंदुलकर

NewsBreatheTeam. हाल में कोविड-19 की चपेट से मुक्त होकर बाहर निकले क्रिकेट के भगवान और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर एकदम नए अंदाज में नजर आए. सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) ने अपने जन्मदिन पर एक वीडियो पोस्ट करके शुभकामनाएं देने वालों का शुक्रिया अदा किया और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात भी कही. इस दौरान सचिन तेंदुलकर पहली बार एकदम अलग लुक में नजर आए जहां उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई नजर आ रही है. सचिन तेंदुलकर हाल ही में कोविड.19 की चपेट में आए थे और और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. सचिन करीब 31 दिनों तक पृथकवास में रहे.

सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से बचने के लिए यह वीडियो अपनी जन्मदिन के अवसर पर लोगों के साथ शेयर किया है. सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर यह वीडियो शेयर किया. वीडियो में तेंदुलकर कहते हुए दिखे “सभी का तहे दिल से शुक्रिया कि जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी. आपकी दुआओं के कारण मेरा यह दिन खास रहा. पिछला एक महीना मेरे लिए काफी कठिन रहा. मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गयाए जिसके चलते मैं 31 दिनों तक पृथकवास में रहा.

मास्टर ब्लास्टर ने कहा आपकी दुआएंए मेरे परिवार व दोस्तों की प्रार्थनाएं और डॉक्टर्स व उनके पूरे स्टाफ ने मुझे इस दौरान सकारात्मक बने रहने में मदद कीए जिसकी वजह से मैं रिकवर हो पाया. मैं इसके लिए आप सभी का धन्यवाद देता हूं. इस दौरान मैं आप लोगों से एक महत्वपूर्ण संदेश भी साझा कर रहा हूं, जो कुछ दिनों पहले डॉक्टर्स ने बताया था और कहा था कि सभी के साथ साझा करूं.

सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा पिछले महीने मैंने एक प्लाज्मा डोनेशन सेंटर का उद्घाटन किया था. डॉक्टर्स का कहना है कि अगर यह प्लाज्मा सही समय पर दिया जाएए तो कोविड संक्रमित लोग जल्दी ठीक हो सकते हैं. मैं भी डॉक्टर्स की सलाह से प्लाज्मा डोनेट करने वाला हूं और आपमें से जो भी कोरोना वायरस से ठीक हुए हैंए वो अपने डॉक्टर्स से बात करके प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं. इस पहल से हम कई तकलीफों को दूर करने में अपना सहयोग दे सकते हैं.

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन आज, पूरे किए उम्र के 48 बसंत

सचिन तेंदुलकर के इस संदेश को सोशल मीडिया पर काफी समर्थन मिल रहा है. बता दें कि तेंदुलकर अब पूरी तरह रिकवर हो गएए लेकिन उन्होंने अपना प्लाज्मा डोनेट करने की बड़ी बात कही है. बता दें कि तेंदुलकर ने कुछ समय पहले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था, जिसके बाद वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. तेंदुलकर के अलावा चार अन्य क्रिकेटर भी कोविड.19 पॉजिटिव पाए गए थे. इस सीरीज में विरेंद्र सहवागए युवराज सिंहए युसुफ व इरफान पठाने ने भी भाग लिया था. भारत ने इस सीरीज़ पर कब्जा जमाया था.

Add a Comment