CSK vs RR: बटलर के तूफान में उड़ा चेन्नई, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

  • एक बार फिर फेल हुआ राजस्थान का टॉप आर्डर, 28 रन पर तीन खिलाड़ी पैवेलियन लौटे, आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी बने धोनी

राजस्थान रॉयल्स के लड़ाकों ने प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखते हैं चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 125 रन का साधारण स्कोर बनाया. जवाब में खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स का टॉप आर्डर एक बार फिर फेल हो गया और एक बारगी 28 रन पर 3 विकेट हो गया. बाद में जोंस बटलर (70) की आतिशी पारी की बदौलत रॉयल्स ने 15 गेंदे शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. राजस्थान की इस सीज़न की ये चौथी जीत है और टीम के 10 मैचों में 8 अंक हो गए हैं.

आबु धाबी में आईपीएल-13 के सोमवार को खेले गए मैच में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को शिकस्त झेलनी पड़ी. पेसर जोफ्रा आर्चर की अगुआई में कसी हुई गेंदबाजी का शानदार नजारा पेश करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को 5 विकेट पर 125 रन ही बनाने दिए. रविंद्र जडेजा (30 गेंदों पर 35) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (28 गेंदों पर 28) ही कुछ योगदान दे पाए. आर्चर ने 20 रन देकर एक विकेट लिया. श्रेयस गोपाल (14 रन देकर एक) और राहुल तेवतिया (18 रन देकर एक) ने मिलाकर आठ ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिए और चेन्नई के बल्लेबाजों को दबाव में रखा.

126 रन के छोटे टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान के 3 विकेट मात्र 28 रन तक गिर गए थे लेकिन फिर बटलर और कैप्टन स्टीव स्मिथ जमे रहे और टीम को शानदार जीत दिलाई. मैन ऑफ द मैच रहे राजस्थान टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर नंबर-5 पर बल्लेबाजी को उतरे और उन्होंने 48 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े. उन्होंने इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा.

बटलर ने कैप्टन स्टीव स्मिथ (26*) के साथ 98 रन की अविजित साझेदारी की. स्मिथ ने 34 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके लगाए लेकिन बटलर का पूरा साथ दिया. इससे पहले बेन स्टोक्स (19) और संजू सैमसन (0) को दीपक चाहर ने शिकार बनाया जबकि रॉबिन उथप्पा (4) को जोश हेजलवुड की गेंद पर धोनी ने लपका.

आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने धोनी

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 13 में से 11 सीज़न तक चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी की है. दो सीज़न चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स पर बैन लग गया था. इस हार के साथ धोनी की टीम की अब प्लेऑफ की राह भी मुश्किल हो गई है. राजस्थान की यह 10 मैचों में चौथी जीत रही जिसके बाद उसके 8 अंक हो गए हैं. स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम अब पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, धोनी की टीम को 10 मैचों में 7वीं हार झेलनी पड़ी और अब उसका प्लेऑफ में पहुंचना आसान नहीं होगा.

आईपीएल सीज़न-13 के दोनों मैचों में राजस्थान ने चेन्नई को हराया है. इससे पहले दोनों ही टीमें कुल 23 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें से 14 बार जीत चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ लगी है, जबकि 9 बार राजस्थान ने मैच को अपने नाम किया है. आईपीएल 2020 में हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को 16 रनों से हराया था. 2019 में यह दोनों टीमें दो बार एक दूसरे के खिलाफ खेली थीं और दोनों ही बार जीत चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ लगी थी. साल 2018 में खेले दो मैचों में चेन्नई और राजस्थान ने एक-एक मैच में जीत दर्ज की थी.

Add a Comment