राहुल तेवतिया – आपदा में अवसर बनाया, राजस्थान रॉयल्स को जिताया

NewsBreathe/IPL2020: RR Vs KXIP के बीच कमाल का मैच. 224 का लक्ष्य, एक समय आखिरी 4 ओवर में चाहिए थे 63 रन और क्री​ज पर राहुल तेवतिया, तो खुद 21 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रहे थे. टीवी स्क्रीन पर भी सभी तेवतिया को हार का जिम्मेदार मान चुके थे. राजस्थान भी मैच में हार मान चुकी थी लेकिन अगले तीन ओवर में वो हुआ जो किसी ने नहीं सोचा होगा. अंडर प्रेशर राहुल तेवतिया ने 18वें ओवर में एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर मैच को सीधे सीधे पंजाब से चुरा लिया. संजू सैमसन के आउट होने वन मैन आर्मी बने राहुल तेवतिया ने राजस्थान पर आई इस आपदा को पूरी तरह अवसर में बदल दिया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स इलेवन के कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने ऐसी बल्लेबाजी की कि राजस्थान को चारों खाने चित कर दिया. मयंक अग्रवाल ने आईपीएल सीज़न का दूसरा और अपना पहला सैंकड़ा जमाया. मयंक ने सात छक्कों की मदद से 50 गेंदों पर 106 रन बनाए. केएल राहुल ने 54 गेंदों पर 69 रन बनाए. अंत में आए ग्लेन मैक्सवेल ने 9 गेंदों पर 13 और पूरन ने 8 गेंदों पर 25 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत दो विकेट पर 223 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. अंकित राजपूत और टॉम करन ने एक एक विकेट लिया.

224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और स्टार बल्लेबाज जोंस बटलर तीसरे ओवर में 19 के स्कोर पर चार रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. तीसरे नंबर पर खेलने आए संजू सैमसन ने कप्तान स्मिथ के साथ मिलकर टीम को 100 रन तक पहुंचाया. स्मिथ 27 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए. फिर क्रिज पर आए राहुल तेवतिया, जिनकी शुरुआत काफी धीमी रही. यहां 16वें ओवर में संजू ने तीन छक्के जड़ते हुए मैच में टीम को बनाए रखा. 162 रन के स्कोर पर संजू (85) के आउट होने बाद आखिरी 4 ओवर में 63 रनों की जरूरत थी. यहां गेयर बदलते हुए राहुल ने 18वें ओवर में 30 रन ठोकते हुए मैच का रूख बदल दिया.

अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 21 रन चाहिए थे. 19वें ओवर की पहली गेंद पर रोबिन उथप्पा (9) और अंतिम ओवर में राहुल तेवतिया के आउट होने से हालत थोड़ी खराब हो सकती थी लेकिन जोफ्रा आर्चर ने इसी ओवर में लगातार दो छक्के लगातार क्षतिपूर्ति कर दी. 19वें ओवर में राहुल 31 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए केवल दो रन चाहिए लेकिन ओवर की दूसरी गेंद पर पूरन भी आउट हो गए. टॉम करन ने पहली गेंद को ही बाउंड्री के पार भेजकर राजस्थान को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दिला दी. आर्चर तीन गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद लौटे. टेबल में अब राजस्थान रॉयल्स चार अंकों के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है.

Add a Comment