कोरोना वॉरियर्स के लिए लोगों में बढ़ रहा सम्मान, जयपुर में पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान

जयपुर। कोरोना वायरस महामारी के बीच ड्यूटी पर डटे पुलिसकर्मियों के प्रति लोगों में सम्मान बढ़ता जा रहा है। इसी के तहत महेश नगर थाने के पुलिसकर्मियों को कोरोना वारियर्स के रुप में साफा और दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। पर्वतारोही दीपक बैदिल, जयसिंह कुमावत, शंकर बालोदिया, करण कुमार, धीरज, रौनक़ और समाजसेवी आलोक गुप्ता के सहयोग से पुलिसकर्मियों का स्वागत कर आरती उतारी गई। साथ ही पुलिसकर्मियों को गुड़ नाईट रोल ऑन दिए गए।

इस दौरान थानाप्रभारी बालाराम चौधरी, हैड कांस्टेबल गंगाराम, कांस्टेबल मनफूली, राजस्थान गृह रक्षा दल के जवान मनमोहन सिंह और यादराम मीणा सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

इस मौके पर समाजसेवी आलोक गुप्ता ने बताया कि इस वैश्विक माहमारी में जी-जान से सेवा व सहयोग में जुटे सभी कोरोना वारियर्स इतने मुश्किल वक़्त में अपने घर परिवार को भूल पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने-अपने कार्य में जुटे हैं। फिर चाहे वो डॉक्टर हो, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिस कर्मी हो या फिर 24 घंटे और सातों दिन मुस्तैद रहने वाले हमारे मीडिया के साथी। गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया।

इस खास मौके पर आलोक गुप्ता ने लोगों से अपने आसपास मौजूद कोरोना वारियर्स सहित बहादुर पुलिसकर्मियों का सम्मान करने की अपील की जो दिन रात मुस्तैद होकर अपना फर्ज निभा रहे हैं।

Add a Comment