शादी के बाद भी मर्दों की इन आदतों को बदल नहीं पाती पत्नियां

बैचलर लाइफ के बाद जब किसी की शादी होती है तो उसमें काफी कुछ बदलाव आते हैं। इन आदतों के बदलने में सबसे ज्यादा हाथ होता है पत्नी का जो शादी के पहले दिन से ही अपने हमसफर को बदलने में जी-जान से जुट जाती हैं। यहां तक की आलम यह है कि शादी के एक साल के भीतर वह व्यक्ति पूरी तरह बदल चुका हो चुका है। इसके बाद भी आदमी की कुछ ऐसी आदतें होती है जो कभी नहीं बदलती। ऐसी ही कुछ आदतों का जिक्र यहां दिया गया है। आइए जानते हैं उन आदतों के बारे में …

मां से कम्पेरिजन: पुरूषों में एक सबसे अहम आदतों में शामिल है अपनी पत्नी की मां से तुलना करने की आदत। वह हर छोटी-छोटी बात पर अपनी पत्नी की मां से तुलना करने लगते हैं। खासतौर पर खाने के लेकर ‘तुम मेरी मां जैसा स्वादिष्ट खाना बना ही नहीं सकती’ यह वाक्य हर किसी घर में सुनने को मिल जाएगा।

झूठ बोलने की आदत: पत्नी कभी भी अपने पार्टनर की झूठ बोलने की आदत कभी नही छुड़ा सकती। पुरूष अपनी पत्नी को खुश रखने और नोक-झोंक से बचने से लिए उसे छोटे-छोटे झूठ बोलते ही रहते हैं।

दूसरी लड़कियों को देखने की आदत: पुरूषों की अपनी पत्नी चाहे जितनी भी मर्जी खूबसूरत हो लेकिन वह दूसरी लड़कियों को देखने से कभी नहीं हटते। चाहे वो उन्हें गलत नजर से न देखते हो लेकिन आदत तो आदत है और सभी मर्द अपनी आदतों से मजबूर होते हैं।

क्रिकेट मैच या फुटबॉल मैच: शादी के बाद अमुमन टीवी का रिमोट मर्दों के हाथ में ही होता है लेकिन केवल डेली सोप देखने के लिए। लेकिन अगर टीवी पर क्रिकेट या फुटबॉल मैच आ रहा हो तो उसे हटाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा। कई बार इस आदत के चलते घर में महाभारत होना आम बात है।

मर्दों की इन सभी आदतों को लेकर भी झगड़ा न करें और न ही समझाने की क्योंकि यह बिलकुल ऐसा ही है जैसे लड़कियां अपने परिवार को सबसे सुपिरियर और ज्ञानवान समझती है।

Add a Comment