‘वॉइस ऑफ राजस्थान’ ऑडिशन के रजिस्ट्रेशन शुरू, तैयार है जयपुर

  • जयपुर सहित पांच शहरों में होंगे वॉइस ऑफ राजस्थान टेलेंट हंट-2021 के ऑडिशन, अगले महिने होगी ऑडिशंस की तारीख तय

वॉइस ऑफ राजस्थान टेलेंट हंट-2021 के ऑडिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. तीन केटेगिरी में होने वाले इस सिंगिंग टेलेंट हंट (The Voice of Rajasthan) का आयोजन जल्दी ही राजस्थान में किया जाएगा. गुलाबी नगरी जयपुर के पांच शहरों जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर में ऑडिशन लिए जाएंगे. ऑडिशंस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं जिसके लिए www.dmsaarohi.com पर संपर्क किया जा सकता है.

इस संबंध में शनिवार को DMS आरोही संस्था द्वारा जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में संस्था कला मंज़र के सहयोग से एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई जिसमें राजस्थान की पहली महिला ध्रुपद गायिका मधुभट्ट तैलंग, कत्थक गुरू रेखा ठाकर, वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार ईश मधु तलवार और वरिष्ठ कला समीक्षक सर्वेश भट्ट ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की. प्रदेश के आयोजन को नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी और राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद (रजि) का समर्थन व सहयोग प्राप्त है.

प्रेस कॉन्फ्रेंंस में DMS आरोही संस्था के अध्यक्ष पंकज माथुर ने बताया कि शीघ्र ही राजस्थान में वॉइस ऑफ राजस्थान टेलेंट-हंट–2021 का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए राज्य के पांच शहरों में ऑडिशंस होंगे जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. प्रतियोगिता में क्लासिकल, सेमी क्लासिकल, सूफी, एल्बम और फिल्मी गाने गाए जा सकते हैं.

सिंगिंग टेलेंट की ये संगीत प्रतियोगिता 3 समूह में आयोजित की जाएगी जिसका वर्गीकरण आयु के आधार पर किया गया है. दिव्यांग कलाकारों के लिए अलग से श्रेणी रखी गई है. जूनियर कैटेगरी में 8 से 15 साल के बच्चे भाग लेंगे. सीनियर कैटेगरी में 16 से 35 वर्ष की उम्र के कलाकार भाग ले सकते हैं. सुपर सीनियर कैटेगरी में 36 से 55 वर्ष और दिव्यांग श्रेणी में 8 से 55 वर्ष के कलाकार शामिल होंगे. ऑडिशंस की तिथि सरकारी कोविड दिशा निर्देशों में छूट मिलते ही अप्रैल माह में तय कर दी जाएगी.

Add a Comment