भारत बनाम नीदरलैंड मैच में हुई रिकॉर्ड की बरसात
टी20 क्रिकेट विश्वकप में भारत और नीदरलैंड के बीच खेले गए मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर रिकॉर्ड बनाए। भारतीय टीम का अनुभव नई नवेली टीम पर भारी पड़ा। दोनों के बीच ये पहला टी20 मैच रहा जिसमें भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हराया। एक नजर डालिए भारत और नीदरलैंड के बीच खेले गए मैच में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए 4 रिकॉर्ड पर…
भुवनेश्वर ने की बुमराह की बराबरी
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने नीदरलैंड की पारी में अपने शुरुआती दो ओवर मेडन डाले। भुवी ने इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने के जसप्रीत बुमराह के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम अब 9-9 मेडन ओवर हैं।
इस साल में बनाए सबसे अधिक रन
सूर्यकुमार यादव साल 2022 में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ है। सूर्या के नाम इस साल 25 मैचों से 867 रन हो गए हैं। रिजवान के नाम 20 मैचों से 839 रन है। सूर्या इस साल सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने और इस साल सबसे ज्यादा चौके व छक्के वाले बल्लेबाज भी हैं।
रोहित शर्मा बने सिक्सर किंग
इस पारी में रोहित ने तीन छक्के जमाए, जिसके साथ ही रोहित टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस टूर्नामेंट में उनके नाम अब 35 मैचों में 34 छक्के हो गए हैं। पहले यह रिकॉर्ड युवराज सिंह (33) के नाम था। युवराज सिंह ने 31 मैचों में 33 छक्के जमाए थे। ओवरऑल यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (63) के नाम है।
विराट फिर बने रन मशीन
विराट कोहली इस मैच के बाद में टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने टी20 विश्वकप के 23 मैचों में 89.90 की औसत से 989 रन बनाए हैं। उन्होंने क्रिस गेल (965 रन) को पीछे छोड़ा। अब विराट से आगे केवल श्रीलंका के महेला जयवर्धन हैं जिन्होंने 31 मैचों में 1016 रन बनाए हैं। दोनों के बीच केवल 27 रनों का अंतर है। गौर करने वाली बात ये है कि विराट का रन औसत अन्य सभी बल्लेबाजों से दोगुने से भी अधिक है।