फिर हार के साथ शुरु हुआ मुंबई इंडियंस का सफर, आखिरी गेंद पर जीता RCB
- RCB की जीत के हीरो बने हर्षल पटेल, 5 विकेट झटके, एबी डिलिविलयर्स ने छीना मुंबई के हाथों से मैच, 2013 के बाद से कभी पहला मुकाबला नहीं जीत पाया मुंबई इंडियंस
NewsBreatheTeam. IPL2021 का आगाज क्या खूब रहा और वैसा ही रहा जैसा होना चाहिए था. आज पहले मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला पिछले साल की विजेता और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस से हुआ और मैच भी क्या खूब हुआ. अंतिम गेंद तक न किसी की जीत नजर आई और न हार. 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर मैच का परिणाम निकला और RCB ने मुंबई इंडियंस को दो विकेट से हरा दिया. RCB के लिए एबी डिविलियर्स ने 27 गेंदों पर तेज तर्रार 48 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. मुंबई की तरफ से जस्प्रित बुमराह व मारको जैनसन ने दो-दो और ट्रेंट बोल्ट व कुणाल पांडया ने एक-एक विकेट लिया. (MI vs RCB)
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा (19) और क्रिस लिन (49) ने टीम को सधी हुई शुरूआत दी. इसके बाद सूर्य कुमार यादव (31) और ईशान किशन (28) ने भी अच्छी पारियां खेली लेकिन इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते गए और टीम 159 रन ही बना सकी. RCB की तरफ से हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट झटके. अपने अंतिम ओवर में हर्षल ने किरोन पोलार्ड, कुणाल पांडया और मार्को जैनसन को पैवेलियन लौटाया. (RCB Vs MI)
160 रनों का पीछा करने उतरी RCB की ओर से कप्तान विराट कोहली और वाशिंगटन सुंदर पारी की शुरूआत करने उतरे. विराट का ये फैसला गलत साबित हुआ और सुंदर केवल 10 रन बनाकर कुणाल पांडया की गेंद पर आउट हुए. रजत पाटीदार भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 8 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (39) और विराट कोहली (33) ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया. इसके बाद विकेट का पतझड़ शुरू हुआ और टीम का स्कोर 90/2 से सीधे 106/6 पहुंच गया. इसके बाद मैच मुंंबई इंडियंस की पकड़ में आने लगा लेकिन ऐसे समय में संकटमोचन बनकर आए एबी डिविलियर्स ने 27 गेंदों पर 48 रन की पारी खेल मैच को RCB की झोली में डाल दिया. दो गेंद पहले दो रन चुराने के प्रयास में एबी रन आउट होकर पैवेलियन लौटे लेकिन अपना काम पुरा कर चुके थे. अंतिम दो गेंदों पर RCB को दो रन चाहिए थे जिसे आसानी से हासिल कर लिया गया. विजय रन हर्षल पटेल के बल्ले से निकला. उन्होंने नाबाद 4 रन बनाए. मोहम्मद सिराज बिना कोई रन बनाए नाबाद लौटे.
युवराज सिंह का पावर पैक अंदाज, 4 गेंदों पर ठोक दिए 4 छक्के
बीते 8 सालों में पहला मैच कभी नहीं जीता मुंबई 2013 से अब तक मुंबई इंडियंस भले ही 5 बार आईपीएल चैंपियन बना हो लेकिन उसकी शुरूआत हमेशा हार से ही हुई है. पिछले साल आईपीएल में भी RCB के साथ पहला मैच सुपर ओवर तक पहुंचा था जिसमें RCB के हाथों मुंबई को हार नसीब हुई थी. आज के मैच में भी जीत के दरवाजे तक पहुंचकर मुंबई को अपने सफर की शुरूआत हार से करनी पड़ी.