रेपो रेट में कमी आने से होम-कार लोन होंगे सस्ते, ब्याज दर में होगी कटौती
February 8, 2019
भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। इस फैसले के बाद रेपो रेट घटकर 6.25 फीसदी हो गई है। आरबीआई की 6 सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक में इस कटौती का फैसला लिया है। इस बैठक की अध्यक्षता आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास कर रहे थे। दास के कार्यकाल की यह पहली समीक्षा बैठक है। उन्होंने 12 दिसम्बर को आरबीआई की कमान संभाली थी। उम्मीद यही की जा रही है कि रेपो रेट में हुई इस कटौती से होम होन और कार लोन सस्ते हो सकते हैं।
संभावना यही है कि दोनो तरह के लोन में .10 फीसदी से लेकर 0.25 फीसदी की ब्याज में कटौती हो सकती है। मौजूदा समय में होम लोन 8.80 प्रतिशत चल रहा है। नए फैसले के बाद यह दर 8.70 से लेकर 8.65 तक जा सकती है। पुराने लोन पर भी इसका असर निश्चित तौर पर पड़ेगा।