रामायण देखते का लुफ्त फरमाते हुए राजेंद्र राठौड़
March 28, 2020
34 साल पुरानी रामायण देखते का लुफ्त फरमाते हुए राजेंद्र राठौड़, कहा-यादें हो गईं ताजा, फिर से याद आ गए वो दिन, जब इसे देखने के लिए हर कोई रहता था उत्सुक, कोरोना की इस जंग के बीच रामायण का डीडी नेशनल पर दिन में दो बार हो रहा है प्रसारण सुबह 9:00 बजे और रात 9:00 बजे, साथ ही महाभारत का प्रसारण दोपहर 12:00 बजे और शाम 7:00 बजे होगा. कुछ पुराने सीरियल भी शुरू किए गए है।