‘सेवा ही संगठन’ के तहत राजेंद्र धीरजपुरा ने बांटे राशन सामग्री के पैकेट, बांधे परिंडे

NewsBreatheTeam/Sikar. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रम सेवा ही संगठन के तहत भामाशाह व भाजपा नेता राजेंद्र धीरजपुरा ने मंगलवार को दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चक ,करड़ व मेईं के गरीब असहाय व जरूरतमंदों के परिवारों को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर विकास समिति के सहयोग से राशन सामग्री के पैकेट वितरित किए।

अभियान के अंतर्गत ही बेजुबान पक्षियों के लिए जगह-जगह पानी के परिंडे लगाए गए।

इसी कड़ी में खाचरियावास कोविड केयर सेन्टर में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुनील धायल को कोरोना मरीजों के उपचार हेतु मेडिकल उपकरण व सुरक्षा किट भेंट की।

इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला मंत्री बाबूलाल हलदुनिया, समाजसेवी तुलसीराम सोनी, बीएल वर्मा, नेमीचंद वर्मा, राजेश वर्मा, मनीष कुमार खोवाल, करण सिंह शेखावत, गोकुल वर्मा, धर्मेंद्र रेगर, नरपत रैगर, पवन वर्मा उपस्थित थे।

Add a Comment