बेसहारों के सहारा बन रहे सीकर के राजेन्द्र धीरजपुरा
गरीब परिवार की पुत्री के विवाह में दी 11000 की आर्थिक सहायता
NewsBreathe/Sikar. कोरोना महामारी में पिछले साल व इस साल भी निरंतर गरीब, बेसहारा, अनाथ, बेबस व जरुरतमंदों की निरंतर सेवा का संकल्प लेकर सेवा कर रहे भामाशाह समाजसेवी भाजपा नेता राजेंद्र धीरजपुरा अब बेसहाराओं के सहारा बनकर बनकर उन्हें सहायता उपलब्ध करा रहे हैं. इसी क्रम में दातारामगढ़ में दुर्गा देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय राधेश्याम रेगर निवासी भूदोली हाल निवास दातारामगढ़ की पुत्री पिंकी के विवाह में लोक डाउन के चलते परिवार पर गहरा संकट छा रहा था. घर में कोई कमाने वाला नहीं है. ऐसे विकट समय में इस बात की सूचना राजेंद्र धीरजपूरा को हुई. राजेंद्र धीरजपुरा भारतीय जनता पार्टी के सेवा ही संगठन की प्रेरणा से अपनी टीम के साथ दातारामगढ़ पहुंचे और दुर्गा देवी की बेटी पिंकी की के विवाह में ₹11000 का आर्थिक सहायता देकर सहयोग किया. इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य मदन लाल काला, पूर्व भाजपा जिला मंत्री बाबूलाल हलदुनिया, तुलसीराम सोनी, झूमर सैन उपस्थित थे. राजेंद्र धीरजपुरा की इस समाजसेवी सोच और उनके अनवरत किये जा रहे कार्यों के लिए न्यूज़ ब्रीथ उनका हार्दिक अभिनंदन करता है.