‘कोई भूखा न सोए’ मिशन को सार्थक करते राजेंद्र धीरजपुरा
NewsBreathe/Sikar. कोरोना संकट काल में भाजपा नेता और समाजसेवी राजेंद्र धीरजपुरा लगातार जनसेवा के लिए आगे आ रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने दांतारामगढ़ के कुछ गांवों में जरुरतमेंदों को राशन सामग्री के किट बांटें. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘सेवा ही संगठन’ के तहत राजेंद्र धीरजपुरा द्वारा चलाए जा रहे मिशन ‘कोई भूखा न सोए’ के अंतर्गत दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के धींगपुर, मगनपुरा व बाय गांव में गरीब, असहाय व जरूरतमंदों को राशन सामग्री के किट वितरित किए गए.
इसके साथ ही साथ भीषण गर्मी में पानी के लिए भटकते बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के परिंडे भी लगाए गए, जिन्हें बांधने में धीरजपुरा ने पूर्ण सहयोग किया.
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला मंत्री बाबूलाल हलदुनिया, योगेश्वर सिंह शेखावत, रामगोपाल पारीक पंचायत समिति सदस्य मनीषा बाजड़ोलिया, रिछपाल बाजड़ोलिया,फूलचंद बुरानिया, शशिकांत पारीक, समाजसेवी तुलसीराम सोनी, महेंद्र काला, जितेंद्र खेरिया, बीएल टेलर, मनोज पाराशर सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे.