नाम वापसी आज, उसके बाद होगी तस्वीर साफ
राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनावों के लिए नामांकन दाखिल हो चुका है। मंगलवार को नाम वापसी का दिन है। शाम तक प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी हो जाएगी। उसके बाद चुनावों की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौनसे प्रत्याशी मैदान में हैं। एक या दो नाम वापस लिए जाने की पूरी संभावना है। इस बार अध्यक्ष पद के लिए कम से कम 6 प्रत्याशी मैदान में रहेंगे। वजह है कि तीन से चार प्रत्याशी उम्र सीमा के चलते अगले साल छात्र संघ चुनाव लड़ने के योग्य नहीं होंगे। NSUI-ABVP दोनों को ही निर्दलीयों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
छात्रसंघ चुनावों में एबीवीपी से नरेंद्र यादव, एनएसयूआई से रितु बराला और एसएफआई से राजेंद्र कुमार गोरा ने नामांकन भरा है। वहीं एनएसयूआई से बागी होकर मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल ने नामांकन दाखिल किया है। इसके साथ ही संजय चौधरी, निर्मल चौधरी, प्रताप भानु मीणा, हेतेश्वर कुमार ने निर्दलीय नामांकन भरा है। नाम वापसी आज, उसके बाद होगी तस्वीर साफ
राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनावों के लिए नामांकन दाखिल हो चुका है। मंगलवार को नाम वापसी का दिन है। शाम तक प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी हो जाएगी। उसके बाद चुनावों की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौनसे प्रत्याशी मैदान में हैं। एक या दो नाम वापस लिए जाने की पूरी संभावना है। इस बार अध्यक्ष पद के लिए कम से कम 6 प्रत्याशी मैदान में रहेंगे। वजह है कि तीन से चार प्रत्याशी उम्र सीमा के चलते अगले साल छात्र संघ चुनाव लड़ने के योग्य नहीं होंगे। NSUI-ABVP दोनों को ही निर्दलीयों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
छात्रसंघ चुनावों में एबीवीपी से नरेंद्र यादव, एनएसयूआई से रितु बराला और एसएफआई से राजेंद्र कुमार गोरा ने नामांकन भरा है। वहीं एनएसयूआई से बागी होकर मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल ने नामांकन दाखिल किया है। इसके साथ ही संजय चौधरी, निर्मल चौधरी, प्रताप भानु मीणा, हेतेश्वर कुमार ने निर्दलीय नामांकन भरा है। संजय चौधरी और प्रताप भानु मीणा ने अध्यक्ष और महासचिव दोनों पदों के लिए नामांकन भरा है।
वहीं महासचिव पद के लिए एबीवीपी के अरविन्द झाझड़ा ने नामांकन भरा है। इसके साथ ही तेजपाल भाटी, अमरदीप परिहार, राजेंद्र चौधरी, रोहिताश कुमार मीणा, अर्जुन कुमार, अलोक शर्मा, आकाश मीणा, लेखराज सामोता, प्रताप भानु मीणा, गुलाब मीणा ने भी महासचिव पद पर नामांकन दाखिल किये है। महासचिव पद पर एनएसयूआई ने किसी को प्रयाशी नहीं बनाया है।
उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक मीणा, कमल किशोर बेनीवाल, ट्विंकल शर्मा, साक्षी शर्मा, अमीषा मीणा, निकिता फामरा, मुस्कान शेखावत ने नामांकन भरा है। वहीं इस बार संयुक्त सचिव पद के लिए सिर्फ 2 नामांकन दाखिल हुए है जिनमें एबीवीपी की कृष्णा कंवर और एसएफआई की धारा कुमावत के नामांकन शामिल है।
शोध छात्रप्रतिनिधि के लिए रामस्वरूप ओला, ऋषभ चौधरी, देशराज चेतीवाल, पुष्पेंद्र सिंह, राजेंद्र गावड़िया और निशा ने नामांकन भरा है।